
Monsoon Update : जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश हुई। बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते गुढा बांध के दो गेट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की गई। यहां पर अब तक नौ बार बांध के गेट से पानी की निकासी की गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा जयपुर के तूंगा में 43, अलवर के कोटकज्मि में 31, भूंगड़ा में 65, दानपुर में 40, सज्जनगढ़ में 36, लोहारिया में 35, माही डेम में 32.8, बारां के अंता में 22, भरतपुर में 55, उच्चैन में 47, सीकरी में 35, भीलवाड़ा में 70, हमीरगढ़ में 62, शाहपुरा में 45, बनेड़ा में 38, जैतपुरा में 35, बूंदी के केशवरायपाटन में 65, नैनवां में 41, बूंदी में 29, धौलपुर के बसेड़ी में 33, कोटा के लाड़पुरा में 47, डिगोद में 21, राजसमंद के आमेट में 55, सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 70, पंचलोस में 57, टोंक के गलवानिया में 55,अलीगढ़ में 44, उदयपुर गिरावा में 36 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही कोटा, भरतपुर में आसपास की जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी
मौसम विभाग ने सितम्बर माह का पूर्वानुमान जारी किया। जिसके अनुसार माह के दूसरे सप्ताह से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि माह के प्रथम सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में औसत से कम बारिश होगी। 8-9 सितंबर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। अगले सप्ताह में मानसून ट्रफ लाइन के दक्षिण पश्चिम भाग में शिफ्ट होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में एक नया तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी
तीसरे सप्ताह में भी बारिश के आसार
माह के दूसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं। वहीं तीसरे सप्ताह में भी बारिश जारी रहने की संभावना है। इस बार मानसून की तय समय के बाद विदाई हो सकती है।
हाड़ौती अंचल में फिर झमाझम बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां व भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। ऐसे में मानसून की विदाई से पहले प्रदेश फिर से तरबतर होगा। बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में थोड़ी कम बारिश होने का अनुमान है।
Published on:
02 Sept 2022 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
