27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सास ने बहू को प्रेमी से मिलने पर टोका तो सास के कमरे में छोड़ दिया कोबरा, बस इतनी सी गलती से पकड़ी गई

Haldwani Murder: उत्तराखंड में एक होटल कारोबारी की कोबरा से डसवाकर प्रेमिका ने हत्या करवा दी। यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है। राजस्थान में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।

2 min read
Google source verification
snake_bite.jpg

Haldwani Murder: उत्तराखंड में एक होटल कारोबारी की कोबरा से डसवाकर प्रेमिका ने हत्या करवा दी। यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है। मामले का खुलासा होने के बाद से कारोबारी की प्रेमिका माही आर्या उर्फ डॉली समेत चार आरोपी फरार हैं। हल्द्वानी में होटल कारोबारी अंकित चौहान का माही की जिंदगी में दखल बढ़ रहा था। इससे परेशान माही ने अपने प्रेमी दीप कांडपाल के साथ मिलकर 14 जुलाई की रात शराब में नींद की गोली मिलाई और जहरीले कोबरा से कटवाकर अंकित की हत्या कर दी गई।

बहू ने सास को सांप से डसवाकर मरवाया:
राजस्थान में भी 2019 में ऐसा मामला सामने आ चुका है। मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुहाना के सागवा गांव का था। प्रेमी को पाने के लिए एक बहू ने सारी हदें पार कर दी और प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनी सास की हत्या के लिए बहू ने सांप मंगवाकर डसवा दिया। इस कहानी का 7 माह बाद खुलासा हुआ तो किसी को यकीन नहीं हुआ।

सभी से कहा- सास को सांप ने डस लिया:
दरअसल, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनी सास सुबोध को रास्ते से हटाने के लिए बहू अल्पना जांगिड़ ने अपने प्रेमी मनीष मीणा के साथ मिलकर सांप से डसवा दिया था। बहू ने पहले केले के जूस (सेक) में नींद की गोलियां खिलाई। फिर सास जब गहरी नींद में सो गई तो अपने प्रेमी को बुला लिया। खुद ने तकिये से सास का मुंंह दबाया और प्रेमी ने गला दबाया। जब महिला की मौत हो गई तो नाटक रचने के लिए कमरे में सांप छोड़ दिया और सभी से कहा कि सास को सांप ने डस लिया है।

रातभर अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल करती थी:
अल्पना रातभर अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल करती थी। इसके अलावा बहू को अनेक बार प्रेमी मनीष मीणा के साथ देख लिया था। इस पर सास ने कई बार टोका। फिर भी बहू नहीं मानी तो उसने कह दिया कि वह सारी बात अपने बेटे सचिन को बताएगी। प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही सास को मारने के लिए बहू ने प्रेमी से बताकर प्लानिंग बनाई।

रसोई के रास्ते से रात को घर में पहुंचा प्रेमी:
पुलिस अनुसंधान में पाया गया था कि अल्पना ने अपने प्रेमी मनीष मीणा के साथ फोन पर पूरे घटनाक्रम का षडयंत्र रचा। उसके प्रेमी मनीष मीणा ने जयपुर के सामोद से सपेरा से एक जहरीला सांप खरीदा। सांप खरीदने के बाद वह आरोपित महिला के घर रसोई के रास्ते से रात को पहुंचा। सुबोध की मौत के बाद ग्रामीणों ने मिलकर सांप को मारा। इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : फंस गई सीमा Seema Haider..! सामने आई बड़ी सच्चाई, अब एक और नया ट्विस्ट

इस तरह हुआ मामले का खुलासा:
सभी ने मान लिया कि सुबोध की मौत सांप डसने से ही हुई है। इस कारण किसी ने पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। लेकिन सुबोध की मौत के बाद उसकी छोटी बहन सुनीता कुछ दिन तक घर में रही। सुबोध व सुनीता आपस में बहन भी हैं और देवरानी-जेठानी का भी रिश्ता है। घर में रहने के दौरान अल्पना फिर अपने प्रेमी से बातें करने में व्यस्त रहने लगी। एक दिन वह फोन पर अपने प्रेमी मनीष से कह रही थी कि जिस रात को तुम आए थे उस दिन किसी ने देखा तो नहीं था। इसके अलावा एक तरफ घर में मौत थी दूसरी तरफ वह अपने प्रेमी से वीडियो कॉल करती रही। लगातार फोन पर बात सुनने पर उसका शक यकीन में बदल गया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद पूरा राज खोल दिया।