21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस मंदिर के कपाट,अदृश्य हो गया था यहां शिव परिवार…

एक ऐसा मंदिर जो साल में सिर्फ शिवरात्रि के दिन ही खुलता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Feb 12, 2018

जयपुर

देश के प्राचीन इतिहास और उनकी घटनाओं को अभिव्यक्त करने वाले बहुत से देव मंदिर हैं। वैसे तो भारत में कई शिव मंदिर ऐसे भी हैं , जहां तक पहुँचने के लिए भक्तों को काफी दुर्गम यात्रा भी करनी होती है। इसी क्रम में आज हम आपको भगवान शिव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मत्था टेकने के लिए श्रधालुयों को पूरे साल इंतजार करना होता है। जयपुर स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर की, जो साल में सिर्फ शिवरात्रि के दिन ही खुलता है। इस मंदिर की दीवारे जहां गुलाबी नगर के इतिहास की अनेक गाथाएं छुपाएं हैं वही एक और विशेषता इस मंदिरों से अलग बनाती हैं। इस दिन भक्त इसके खुलने की प्रतिक्षा करते है और शिवजी के दर्शन के लिए लम्बी कतार लग जाती है..

कहां स्थित है एकलिंगेश्वर मंदिर ?
जयपुर स्थित जेएलएन मार्ग पर बिरला मंदिर के पीछे मोती डूंगरी पर अपने गौरवशाली इतिहास के लिए सीना ताने खड़े शिव मंदिर शंकर गढ़ी के द्वार खुलने का भक्त एक साल तक इन्तजार करते है। इस मंदिर को अंत्यन्त चमत्कारी माना जाता है। यह मंदिर जयपुर की स्थापना से भी पहले बानया गया था। मंदिर में सिर्फ भोलेनाथ शिवलिंग के रुप में विराजमान है। यह भी कहा जाता है कि पहले शिव के साथ शिव परिवार की स्थापना की थी लेकिन कुछ समय बाद उनकी प्रतिमाएं गायब हो गई थी। इसके पश्चात फिर शिव परिवार की स्थापना की गई लेकिन एक बार फिर शिव परिवार अदृश्य हो गया।


इस घटना के बाद किसी ने फिर मूर्तियों को स्थापित करने का साहस नहीं किया। यहां राज परिवार की ओर से पूजा-अर्चना की जाती थी। यह मंदिर साल में एकबार ही खुलता है इसलिए शिवरात्रि के दिन इसके प्रति श्रद्धालुओं में विशेष आकर्षण होता है । करीब एक किलोमीटर की चढ़ाई कर एवं कई घंटों तक लाइन में लग कर लोग यहां भगवान के दर्शन के लिए आते हैं।