8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सांसद किरोड़ी के बाद अब सांसद हनुमान बेनीवाल शुरू कर रहे ये आंदोलन, प्रदेशभर में होंगे विरोध-प्रदर्शन

- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 'मिशन राजस्थान', राज्य सरकार के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान, सभी जिला मुख्यालयों पर होंगे कल होंगे विरोध-प्रदर्शन, बजरी दरें कम करने और टोल फ्री स्टेट हाइवे की उठाएंगे मांग, जिला प्रशासन के ज़रिए मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन, लोकसभा में भी ये मुद्दे उठा चुके हैं सांसद हनुमान बेनीवाल  

less than 1 minute read
Google source verification
MP Hanuman Beniwal RLP called movement against Gehlot Government

जयपुर।

भारतीय जनता पार्टी के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) भी गहलोत सरकार खिलाफ 'हल्ला बोल' करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार विरोधी अभियान के तहत कल प्रदेशव्यापी धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है।

इस दौरान पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों के कलेक्ट्रेट में एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन में कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उठाएंगे बजरी और टोल के मुद्दे
आरएलपी के शुक्रवार को बुलाए गए प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन में बजरी और टोल का मुद्दा उठाया जाएगा। सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि राजस्थान में बजरी माफिया बेलगाम हैं। बजरी की मनमाफिक दरें वसूलकर जनता को लूटा जा रहा है।

इसी तरह से सभी राज्य राजमार्गों पर टोल वसूली कर उनपर आर्थिक दबाव बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में पार्टी की सरकार से बजरी दरें कम करने और स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने की पुरज़ोर मांग की जा रही है।

संसद में भी उठ चुके हैं मुद्दे
सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान में बजरी माफियाओं की बेख़ौफ़ सक्रियता और स्टेट हाइवे में टोल वसूली से जुड़े जनहित के मुद्दे लोकसभा में भी उठा चुके हैं। यही मुद्दे पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल रहे हैं। ऐसे में इन मुद्दों पर पार्टी पहले भी कई बार विरोध-प्रदर्शन पर उतर चुकी है।