
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) भी गहलोत सरकार खिलाफ 'हल्ला बोल' करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार विरोधी अभियान के तहत कल प्रदेशव्यापी धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है।
इस दौरान पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों के कलेक्ट्रेट में एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन में कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उठाएंगे बजरी और टोल के मुद्दे
आरएलपी के शुक्रवार को बुलाए गए प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन में बजरी और टोल का मुद्दा उठाया जाएगा। सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि राजस्थान में बजरी माफिया बेलगाम हैं। बजरी की मनमाफिक दरें वसूलकर जनता को लूटा जा रहा है।
इसी तरह से सभी राज्य राजमार्गों पर टोल वसूली कर उनपर आर्थिक दबाव बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में पार्टी की सरकार से बजरी दरें कम करने और स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने की पुरज़ोर मांग की जा रही है।
संसद में भी उठ चुके हैं मुद्दे
सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान में बजरी माफियाओं की बेख़ौफ़ सक्रियता और स्टेट हाइवे में टोल वसूली से जुड़े जनहित के मुद्दे लोकसभा में भी उठा चुके हैं। यही मुद्दे पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल रहे हैं। ऐसे में इन मुद्दों पर पार्टी पहले भी कई बार विरोध-प्रदर्शन पर उतर चुकी है।
Published on:
16 Mar 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
