
मुहाना क्षेत्र में सिंघानिया सर्कल के पास बीसलपुर पाइप लाइन बिछाते समय गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और 20 मिनट से ज्यादा समय तक गैस का रिसाव होता रहा। जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और आंखों में जलन हुई। इस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेंस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक किलोमीटर तक पूरे इलाके को सील कर दिया। टोरेंट कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त गैस लाइन की मरम्मत की।
लोगों ने खिड़की दरवाजे बंद किए
सिंघानिया सर्कल के पास जहां गैस पाइप लाइन लीक हुई वहां कई कॉलोनियों में हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं। गैस रिसाव होने से लोगों को बदबू आई। इससे लोगों को लगा कि गैस सिलेंडर लीक हो गया है और अपने-अपने घरों में रखे गैस सिलेंडर की जांच की। कुछ देर में सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी। जैसे ही लोगों को पता चला कि गैस पाइप लाइन से गैस का रिसाव हुआ है तो लोगों ने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए।
एक घंटे में हुई मरम्मत
मौके पर पहुंचे कंपनी के विशेषज्ञों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद गैस पाइप लाइन की मरम्मत कर रिसाव रोका। इसके बाद वहां रह रहे लोगों की जान में जान आई। दहशत से घरों में दुबके लोग बाहर आए। इसके बाद फोन पर अपने परिजन को जानकारी दी। स्थानीय कांग्रेस नेता हेमंत सिंघानिया ने बताया कि टोरेंट कंपनी और बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधिकारियों की लापरवाही से गैस रिसाव हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि टोरेंट कंपनी और बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों ने आपस में लाइन बिछाने का रूट चार्ट लेना जरूरी नहीं समझा। कंपनी की ओर से घर-घर गैस पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन कहीं भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया। पानी की लाइन बिछाने के दौरान बीसलपुर प्रोजेक्ट का कोई इंजीनियर मौके पर नहीं था, जबकि पाइप लाइन बिछाने का काम कई दिनों से चल रहा था।
Published on:
03 Jan 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
