
जयपुर . राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकरण के लिए सांगानेर के राजकीय स्कूल, ढाणी कुमावतान में लगाया शिविर हंगामे की भेंट चढ़ गया। शिविर में दोपहर 1 बजे तक 10 लोग ही पंजीकरण करवाने पहुंचे। लोगों का आरोप था कि पर्याप्त प्रचार प्रसार के अभाव में पात्र परिवारों को इसकी जानकारी नहीं मिली। इससे जरूरतमंद परिवार शिविर में नहीं पहुंच पाए। हाल यह था कि शिविर में दोपहर तक करीब तीन-चार कर्मचारी ही बैठे थे। जबकि वहां सभी विभागों से कर्मचारी होने चाहिए थे। शिविर में एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम के उपायुक्त भी नहीं पहुंचे।
56 पंजीकरण ही हो पाए
कम संख्या में होने के बावजूद लोगों ने अपने कामों में देरी होते देख रोष अधिक हो गया। इसी दौरान वार्ड नं. 35 के पार्षद कमल वाल्मीकि पहुंच गए। उन्हे देखते ही लोगों ने पूरे कर्मचारी और अधिकारी नहीं होने की शिकायत की। पार्षद ने मौजूदा कर्मचारियों से इस बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे लोगों में आक्रोश हो गया और उन्होंने जमकर नारे लगाए। शिविर में शाम तक कुल 56 पंजीकरण हो पाए।
नाराज लोगों ने कागज फैंके, कुर्सियां पलटी
शिविर में कर्मचारी कम होने के कारण कामकाज नहीं होने से गुस्साए लोगों की शुरू में कहासुनी हुई। फिर भी काम नहीं होता देख लोग आक्रोशित हो गए। काफी देर से खड़े लोग गुस्सा हो गए और उन्होंने टेबल पर रखे कागज फैंक दिए। कुछ लोगों ने कुर्सियां पलट दी। हालांकि बाद में पार्षद ने लोगों को शांत किया।
यह होना था शिविर में
शिविर में नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत विशेष योग्यजनों का पंजीकरण किया जाना था। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा तथा विशेष योग्यजन पेंशनधारी, श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिक, अनाथालय, वृद्धाश्रम, कुष्ठाश्रम में पंजीकृत व्यक्तियों को जोडऩा था।
Published on:
24 Oct 2017 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
