8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस का दम निकला, तीन माह बाद नहीं मिला कोई सुराग

शहर के दम्पती और प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम, अभी तक कारण भी पता नहीं कर पाई पुलिस।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 24, 2017

crime

कोटा में क्राइम

शहर में इस साल के सबसे चर्चित दो हत्याकांडों के आरोपितों को पुलिस तीन माह में भी नहीं तलाश पाई। एक मामले में तो पुलिस हत्या का कारण तक पता नहीं कर सकी। दूसरे मामले में आरोपित नामजद होने के बावजूद नहीं तलाश पा रही है।

Read More: Patrika Impact: लापरवाही या साजिश: एमबीएस अस्पताल ने सरकार को लगाई लाखों की चपत

कई टीमें जांच में जुटी

रेलवे कालोनी थाना क्षेत्र में कैलाशपुरी निवासी रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर बजरंग सिंह नरूका व उनकी पत्नी साधना सिंह की 15 जुलाई की देर रात को अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। घटना को तीन माह से भी अधिक समय हो गया, अभी तक न तो हत्यारे को तलाश पाई और न ही हत्या का कारण पता चला। पुलिस ने मृतक के परिजनों से लेकर रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों से लेकर शातिर अपराधियों तक से पूछताछ कर ली। हजारों मोबाइल फोन की लोकेशन व कॉल डिटेल तक खंगालने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। रेलवे कॉलोनी सीआई शिवराज गुर्जर का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही। तकनीकी अनुसंधान समेत कई टीमें तलाश में जुटी हैं।

Read More:कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग

गोली मारकर की थी हत्या

इधर, भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी व्यवसायी दुर्गेश मालवीय की 10 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को भी करीब ढाई माह से अधिक समय हो गया। आरोपित भुवनेश शर्मा के नामजद होने के बावजूद पुलिस अभी तक उसे नहीं तलाश पाई। सीआई रामखिलाड़ी मीणा का कहना है कि आरोपित की तलाश में उसके सभी रिश्तेदारों व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस जुटी हुई है, जल्द पकड़ लेंगे।

Read More: अब मांगा जा रहा हिसाब, लेबर कहां है और कहां करती है काम

सर्प दंश से किसान की मौत

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार रात को खेत पर काम करते समय सर्प दंश से एक किसान की मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार गिरधरपुरा निवासी पूरणमल सुमन (35) किसान था। रविवार शाम को नहर के किनारे खेत पर गया। वहां काम करते समय सांप ने डस लिया जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन उसे तलवंडी स्थित निजी अस्पताल और बाद में एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक केरिश्तेदार पप्पू सुमन की रिपोर्ट पर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक के तीन लड़कियां व एक लड़का है।