
जयपुर। शारदीय नवरात्र में शक्ति की आराधना के लिए विभिन्न अनुष्ठान शहरभर में होंगे। इसके मद्देनजर मालवीय नगर सेक्टर-12 स्थित घिया अस्पताल के पास मालेश्वर महादेव मंदिर में रविवार सुबह नौ बजे से नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ कार्यक्रम होगा।
आयोजक आचार्य डॉ. लवभूषण ने बताया कि महायज्ञ के लिए नौ हवन यज्ञ कुंड बनाए गए हैं। इसमें 11 विद्धान पंडित पूजन, हवन व नवचंडी का पाठ करेंगे। आचार्य ने कहा कि रविवार से शुरू होने वाले नवरात्र की तारीख में 1+5 अर्थात 6 का योग है, छह लक्ष्मीजी का दिन होता है। इस दिन पहला नवरात्र भी है। लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए नवकुंडी नवचंडी महायज्ञ होगा। महायज्ञ दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय एवं 700 श्लोकों के माध्यम से होगा।
जयपुर से भक्त जुड़ेंगे। वहीं सात समंदर पार यूएसए, अमरीका सहित अन्य विदेश से श्रद्धालु वर्चुअल जुड़ेगे। करीब 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। नौ हवन कुंडों के माध्यम से होने वाले इस महायज्ञ में करीब सात घंटे लगेंगे। डॉ. आचार्य लवभूषण ने बताया कि महायज्ञ के जरिए गणेश जी, भगवान शिव, नवग्रह और नवदुर्गा का आहवान किया जाएगा। इसके साथ ही वातावरण भी शुद्ध होगा।
Published on:
14 Oct 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
