28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota में फिर खून से धुल गए सुनहरे भविष्य के सपने , NEET की परीक्षा देकर आया छात्र दसवे माले से कूदा, टुकडे़े टुकड़े हो गई शरीर की सारी हड्डियां

नासिक ड्रॉपर बैच का स्टूडेंट था। वह पहले भी नीट यूजी की परीक्षा दे चुका था।

2 min read
Google source verification
neet_student_suicide_photo_2023-05-09_13-50-10.jpg

Neet student


जयपुर
शिक्षा की नगरी कोटा, अब सुसाइड सिटी बनती जा रही है। राजस्थान के किसी भी शहर से ज्यादा छात्रों की मौतें कोटा में हो रही है। नब्बे फीसदी से ज्यादा केस सुसाइड के हैं। देर रात एक और छात्र की मौत हुई है। वह भी नीट की तैयारी कर रहा था और रविवार को ही उसने नीट का पेपर भी दिया था। सोमवार देर रात करीब ग्यारह बजे वह दसवें माले से नीचे गिरा और उसका सिर एवं शरीर कई जगहों से फट गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। खून से सनी हालत में उसकी लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों को इंतजार किया जा रहा है वे बैंगलुरू से रवाना हो गए हैं।

जांच कर रही विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से गिरने से संदिग्ध अवस्था में कोचिंग छात्र की मौत हुई है। मृतक छात्र कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला 22 वर्षीय नासिर हाशिम है। छात्र ने नीट का एग्जाम 7 मई को दिया थां। ऐसे में पुलिस आत्महत्या की आशंका ज्यादा जता रही हैं। पुलिस का मानना है कि संभव है प्रश्न पत्र बिगड़ गया और तनाव मंे आकर उसने जान दे दी। हालांकि, इस संबंध में पूरी जांच की बात भी कह रही है। नासिर ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी। उसका सेंटर भी जयपुर आया था और जयपुर से वह एग्जाम देकर सोमवार को ही वापस कोटा पहुंचा था।

जिसके बाद सोमवार देर रात करीब 11 बजे यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि रोड नंबर 1 पर सुवालका बिल्डिंग का यह पूरा मामला है। कोचिंग छात्र को लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सूचना दी थी। उसे लेकर तुरंत वे लोग जिला अस्पताल गए थे जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नासिर अपने दोस्त सुजीत के साथ इंद्र विहार में रहता था। वहां पर इनका रेंट पूरा हो गया था।

ऐसे दोनों अपने दूसरे दोस्तों के पास में सुवालका बिल्डिंग के फ्लैट 1003 में शिफ्ट हो गए थे। जहां पर 5 मई से यह रह रहे थे। जबकि इनके मित्र 1 मई से इस बिल्डिंग में रह रहे हैं। नासिर ने निजी कोचिंग से नीट यूजी 2023 की तैयारी की थी। उसकी क्लासेस काफी समय पहले ही पूरी हो गई थी। जिसके बाद उसने साथ में ही को जयपुर जाकर परीक्षा भी दे दी थी। जयपुर से 8 मई सोमवार को ही वापस आया था और सोमवार की रात को ही 11 बजे की हादसा हुआ है।

नासिक ड्रॉपर बैच का स्टूडेंट था। वह पहले भी नीट यूजी की परीक्षा दे चुका था। नासिर के पिता को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सुसाइड मानकर ही जांच कर रही है।