9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Pre Monsoon: राजस्थान में अगले 150 मिनट में होगी झमाझम! इन 9 में ऑरेंज तो 12 जिलों में YELLOW अलर्ट जारी

Rajasthan Rain: मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट में 9 में ऑरेंज तो 12 जिलों में YELLOW अलर्ट जारी किया है।

rajasthan rain
Photo- Patrika

Rajasthan Weather News: राजस्थान में प्री-मानसून की दस्तक हो चुकी है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में आज बारिश का दौर चला। बारिश के बाद दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य में छह डिग्री तक पारा गिरा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक व आंधी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज़ अंधड़ 40-50 Kmph से 70 Kmph आने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, जयपुर, नागौर, झुंझुनूं, बूंदी, बारां, कोटा, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और जोधपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ सतही हवा 30 से 40 kmph की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस दिन से शुरू होगा ‘भारी बारिश’ का दौर, प्री-मानसून दिखाएगा असर

सर्वाधिक तापमान चूरू का रहा

विभाग ने रविवार को पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई व कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा राजसमंद के आमेट में 96 मिलीमीटर दर्ज की गई। जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र… इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश! IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी