
जयपुर।
प्रदेश के 49 निकायों में अगले माह होने वाले चुनाव ( Rajasthan Nikay Chunav 2019 ) को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर तक चलेगी। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही आज से प्रदेश के 33 में से 24 जिलों के 49 निकायों में नामांकन पत्र ( Nomination ) भरे जाएंगे।
निकायों में पहले पार्षद के लिए चुनाव होगा। इसके लिए मतदान 16 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 19 नवबंर को होगी। इसके बाद निकाय प्रमुखों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 20 नवंबर से नामांकन और मतदान 26 नवंबर को होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना होगी।
इसके अगले दिन 27 नवंबर को उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य के 49 निकायों में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाएं शामिल हैं। इनमें से 43 नगर पालिकाओं का नवंबर में कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं 6 नगर पालिका नवगठित हैं, जिनमें पहली बार चुनाव होगा।
वार्ड पार्षद के चुनाव को लेकर जहां निर्दलीय चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों ने तैयारी कर ली है। वहीं प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर तैयारी तेज हो गई है। दोनों ही दलों में बड़ी संख्या में दावेदारों ने आवेदन किए हैं। जिन पर राजनीतिक दलों ने मजबूत उम्मीदवार के चयन को प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नामांकन प्रक्रिया और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित जिलों के कलक्टर से चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। चुनाव प्रक्रिया के 25 अक्टूबर को एेलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता पहले ही राज्य में लागू हो चुकी है।
Updated on:
01 Nov 2019 10:08 am
Published on:
01 Nov 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
