
नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वयं अपने प्रति सजग और जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि 11 हजार बच्चों की क्लास का आयोजन अपने आप में बेमिसाल और रिकार्ड है। इसलिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड’ ने इसे न केवल अपने रिकार्ड में दर्ज कर लिया है, बल्कि कार्यक्रम के आयोजन में डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी को सक्रिय सहयोग दिया।
सत्यार्थी ने ये विचार यहां डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। यह कार्यक्रम कैलाश सत्यार्थी द्वारा आयोजित ''भारत यात्रा'' के अंतर्गत सम्पन्न हुआ। 11 सितम्बर 2017 को कन्याकुमारी से प्रारंभ इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों के प्रति संवेदनशीलता का विकास करना है।
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर में सम्पन्न मुख्य कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि थे। कैलाश सत्यार्थी ने इस अवसर पर एक बच्चों की ’क्लास’ को संबोधित करते हुए कहा, ''जिस देश में बच्चों के प्रति संवेदनहीनता का अभाव है, उसे सभ्य नहीं कहा जा सकता और बचपन के प्रति बर्बर और अमानवीय रवैया रख कर हम बेहतर देश नहीं बना सकते।''
वहीं डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान डाॅ पूनम सूरी ने कहा कि देश का बचपन सुरक्षित होगा तभी देश सशक्त बनेगा। बच्चों को सुरक्षित ढंग से बढ़ने, पढ़ने-लिखने को समुचित साधन उपलब्ध कराने से ही हम खुशहाल और विकसित देश का निर्माण कर सकते हैं।
डाॅ पूनम सूरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हम देश भर में फैली अपनी 1050 से भी अधिक संस्थाओं के माध्यम से बच्चों को नियमित सुरक्षित वातावरण मिले, इसके लिए निरंतर जन चेतना के प्रसार का अभियान चलाएंगे। इसका बुनियादी मकसद समतामूलक सम्पन्न समाज और देश बनाना है।
कार्यक्रम की शुरुआत आम्रपाली सर्किल में एक रैली से हुई। रैली में हजारों बच्चे 'सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत' के नारे लगाते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल की ओर बढे़। रैली में डीएवी स्कूलों के बच्चों ने बाल समस्याओं पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। ये नुक्कड़ नाटक समाज को साथ जोड़ने वाले थे।
कार्यक्रम में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के डीएवी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीएवी मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी, अधिकारी, प्रिसिपल एवं शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक बीएल सोनी, जयपुर नगर निगम पार्षद राखी राठौड़ शामिल हुए।
Published on:
11 Oct 2017 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
