30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बिना कारण रहने वालों को किया जा रहा पाबंद, 3500 लोगों की तस्दीक में से 150 संदिग्ध मिले

गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी व रोहित गोदारा के रंगदारी मांगने के मामले सामने आने के बाद अब जयपुर में रहने वाले पंजाब, हरियाणा, शेखावाटी क्षेत्र व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लोगों की तस्दीक की जा रही है।

2 min read
Google source verification
1_1.jpg

जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी व रोहित गोदारा के रंगदारी मांगने के मामले सामने आने के बाद अब जयपुर में रहने वाले पंजाब, हरियाणा, शेखावाटी क्षेत्र व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लोगों की तस्दीक की जा रही है। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस घर-घर सर्वे कर नौकर व किराएदारों की तस्दीक में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि हरियाणा-पंजाब के साथ शेखावाटी क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों के छात्रों की कोचिंग संस्थान व कॉलेज-विश्वविद्यालय से तस्दीक करवाई जा रही है। उनके मूल निवास स्थान के संबंधित थाने से उनका सत्यापन करवाया जा रहा है। 3500 लोगों की तस्दीक की जा चुकी है। इनमें 150 लोग बिना कारण रहते मिले।

यह भी पढ़ें : पाइपलाइन से घरेलू गैस के जयपुर में दस हजार कनेक्शन

फायरिंग की वारदात करने वालों की तस्दीक
लांबा ने बताया कि गत 10 वर्ष में जयपुर में फायरिंग की घटना को अंजाम देने या फिर अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने वाले बदमाशों की तस्दीक की जा रही है। सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि फायरिंग करने वाले गिरफ्तार हो चुके लोग वर्तमान में कहां रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं। इसकी पूरी तस्दीक करें।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

सत्यापन नहीं तो होगी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अब तक सर्वे में सामने आया है कि अधिकांश मकान मालिकों ने किराएदारों व नौकरों का पुलिस सत्यापन करवा रखा है। नौकर व किराएदार के सत्यापन के लिए लोगों को कहा है। पुन: तस्दीक में भी बिना पुलिस सत्यापन के नौकर व किराएदार मिलने पर मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही जयपुर में गलता गेट क्षेत्र में डकैती व वैशाली नगर में डॉक्टर की हत्या कर डकैती के मामले में पकडे़ गए डकैत बिना पुलिस सत्यापन किराए से रहकर गए थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग