
राजस्थान में राशन कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब भामाशाह कार्ड की तरह ही होगा...
जयपुर। लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार वन नेशन-वन कार्ड ( One Nation One Ration Card ) नारे के साथ एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस नई व्यवस्था के बाद देशभर में एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे रोजी रोटी के जुगाड़ में राजस्थान से बाहर रह रहे प्रदेश के हजारों लोगों को भी फायदा होगा। मोदी सरकार के इस कदम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और एक से अधिक कार्ड रखने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व में खाद्य सचिवों की बैठक में इस फैसले को तेजी से लागू करने का निर्णय लिया गया। प्रवासी मजदूरों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने का दावा करते हुए पासवान ने कहा कि उन्हें पूर्ण खाद्य सुरक्षा मिलेगी। इससे लाभार्थियों को आजादी मिलेगी, क्योंकि वे एक दुकान से बंधे नहीं होंगे। यह भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खाद्य मंत्रालय सभी कार्ड्स ( Ration Card Status ) का एक केंद्रीय डेटाबेस तैयार करेगा, जो डुब्लीकेट कार्ड्स को हटाने में मददगार होगा।
डेटाबेस तैयार हो जाने के बाद अगर कोई देश में कहीं भी फर्जी राशन कार्ड ( ration card fraud ) बनवाने की कोशिश करेगा, तो इस सिस्टम के जरिए पता चल जाएगा और वह नया राशन कार्ड नहीं बनवा पाएगा। खाद्य मंत्रालय ने कहा कि Integrated Management of PDS ( IMPDS ) राजस्थान ( Ration Card Status Rajasthan ) , गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा में राज्य स्तर पर पहले से ही ऐसी व्यवस्था लागू है। इन राज्यों में कोई भी लाभार्थी अपने हिस्से का राशन किसी भी जिले से प्राप्त कर सकता है। केंद्र ने गरीबों के हित में इसे सभी राज्यों से लागू करने की अपील की है।
Updated on:
29 Jun 2019 04:24 pm
Published on:
29 Jun 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
