scriptOperation Smiling Buddha 49th Anniversary of Nuclear Bomb Test in Pokhran Rajasthan | Operation Smiling Buddha : 49 साल पहले भारत के इस Operation से दुनिया रह गई थी दंग, नहीं लगी थी किसी को भनक | Patrika News

Operation Smiling Buddha : 49 साल पहले भारत के इस Operation से दुनिया रह गई थी दंग, नहीं लगी थी किसी को भनक

locationजयपुरPublished: May 18, 2023 12:16:33 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

Operation Smiling Buddha: भारत के इतिहास में 18 मई 1974 को हमेशा याद रखा जाएगा, आज ही के दिन देश का पहला परमाणु परीक्षण (Nuclear Tests) राजस्थान की पोखरण टेस्ट रेंज में किया गया था। भारत के ऐतिहासिक कदम से दुनिया के देश हैरान रह गए थे।

 

Operation Smiling Buddha
Operation Smiling Buddha

Operation Smiling Buddha: भारत के इतिहास में 18 मई 1974 को हमेशा याद रखा जाएगा, आज ही के दिन देश का पहला परमाणु परीक्षण (Nuclear Tests) राजस्थान की पोखरण टेस्ट रेंज में किया गया था। भारत के ऐतिहासिक कदम से दुनिया के देश हैरान रह गए थे। भारत के 'ऑपरेशन बुद्धा' कदम से दुनिया सीक्रेट एजेंसियां सकते में आ गई थी। राजस्थान में हुए 'ऑपरेशन बुद्धा' की किसी को भनक तक नहीं लग पाई थी। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान देश ने यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के वैज्ञानिकों ने इसे 'स्माइलिंग बुद्धा' भारतीय सेना ने 'हैप्पी कृष्णा' और ऑफिशियल डॉक्युमेंट में इसे 'पोखरण-1' नाम दिया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.