
जयपुर। पद्मावत के रिलीज़ होने को लेकर करणी सेना ने प्रदर्शन उग्र कर दिया है। फिल्म के विराेध में प्रदेश के कुछ शहराें में बाजार अाशिंक रूप से बंद रहे ताे कही लाेगाें ने टायर जलाकर राेड जाम किया।
जयपुर के वैशाली नगर के वैभव सिनेमा के आगे राजपूत समाज के लोग हुए एकत्रित हुए और फ़िल्म रिलीज़ को लेकर विराेध जताया। लाेगाें ने कहा कि यदि फ़िल्म रिलीज़ होगी तो यह मां पद्मावती का अपमान हाेगा आैर एेसा हम होने नहीं देंगे। यदि फ़िल्म रिलीज़ हुर्इ तो सिनेमा घर जला देंगे।
राजस्थान पुलिस के एडीजी लॉ एण्ड आॅर्डर ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में 'पद्मावत' हर हाल में रिलीज होगी। पुलिस ने सिनेमाघर संचालकों को भी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में निर्णय किया गया है कि राजस्थान पुलिस विभन्न संगठनों के राजपूत नेताओं को पाबंद करेगी।
बेठक के नर्णय के बाद अब पुलिस धारा 107/16 के तहत राजपूत नेताओं को पाबंद करने का नोटिस जारी करेगी। पुलिस उन नेताओं को पाबंद करेगी, जिनसे शांति भंग होने की आशंका हो।
पद्मावत फिल्म नही दिखाने की चेतावनी
राजस्थान में गांव से लेकर शहराें तक पद्मावत फिल्म काे लेकर विराेध जताया जा रहा है। फिल्म पदमावत को झालावाड़ के सिनेमाघर में नही दिखाए जाने की चेतावनी को लेकर मंगलवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने शहर के सिनेमाघर प्रेम मंदिर के संचालक को ज्ञापन दिया।
हिंदू जागरण मंच के देवेंद्र सिंह राठौड़, श्री राजपूत करणी सेना के कर्मवीर सिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद के महिपाल सिंह शक्तावत, करणी सेना महिला इकाई की अनिता झाला, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ईश्वर सिंह राठौड़ व राष्ट्रीय करणी सेना के विजय प्रताप सिंह झाला की अगुवाई में दर्जनों युवकों ने प्रदर्शन करते हुए सिनेमाघर के संचालक सत्येंद्र वर्मा को फिल्म नही दिखाए जाने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अगर शहर में फिल्म दिखाई गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस वृत निरीक्षण हर्षराज सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। इस सम्बंध में प्रेममंदिर सिनेमा घर के संचालक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि इस फिल्म को राजस्थान के सभी डिस्टीब्यूटरों ने खरीदने से मना कर दिया है इसलिए इस फिल्म का प्रदर्शन नही किया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
