
Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जयपुर के नीरज उधवानी को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। नीरज उधवानी को आज गुरुवार सुबह 9 बजे झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, सीएम भजनलाल शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा व केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दुखी राजस्थान सीएम भजनलाल ने कहा, ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जिस तरह की कायरता दिखाई गई है, ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी। जिस तरह की घिनौनी घटना को उन्होंने अंजाम दिया है, उसकी पूरा देश निंदा कर रहा है। एक-एक खून के कतरे का हिसाब लिया जाएगा। अभी कुछ निर्णय हुए हैं लेकिन और अगर सख्त फैसले लेने की जरूरत है, वह लिए जाएंगे। पूरा हिसाब लिया जाएगा।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने यहां मॉडल टाउन स्थित नीरज उधवानी के निवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस दौरान नीरज के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस भी बंधाया। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
सीएम भजनलाल शर्मा ने भी नीरज उधवानी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने प्रातः जयपुर में मॉडल टाउन स्थित अपार्टमेंट पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी नीरज उधवानी के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने का ढांढस बंधाया तथा दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33 वर्ष) की हत्या कर दी थी।
Updated on:
24 Apr 2025 11:48 am
Published on:
24 Apr 2025 11:36 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
