28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सामने आया कांग्रेस का फार्मूला, मतदान तक की बनाई यह रणनीति

पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित : निकाय चुनाव की रणनीति से ही पंचायती राज चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, महीने के अंत तक लग सकती है चुनाव की आचार संहिता

2 min read
Google source verification
पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सामने आया कांग्रेस का फार्मूला, मतदान तक की बनाई यह रणनीति

पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सामने आया कांग्रेस का फार्मूला, मतदान तक की बनाई यह रणनीति

जया गुप्ता / जयपुर। निकाय चुनाव ( Body Election ) में सफलता हासिल करने के बाद अब कांग्रेस ( Congress ) पार्टी पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) को भी निकाय चुनाव के फॉर्मूले पर ही लडऩे की तैयारी कर रही है। उम्मीदवारों के चयन से लेकर नामांकन भरवाने के तक कार्य पार्टी ही करेगी। यह सभी कार्य जिला स्तर पर किए जाएंगे। यानी कि प्रभारी मंत्री, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी या प्रभारी सचिव, संबंधित जिलाध्यक्ष, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर जिला स्तर पर ही कार्यकर्ताओं की बैठकें कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि इसी फॉर्मूले से शहरी सरकार बनाने के बाद अब ग्रामीण सरकार बनाने में कांग्रेस सफल होगी।


निकाय चुनाव में रणनीति यूं आई थी काम

निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय से टिकट फाइनल करने के बजाए जिलों में टीमें भेजी थी। प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी सचिवों, जिलाध्यक्षों आदि ने जिलों के दौरे किए थे। बैठकों में कार्यकर्ताओं की रायशुमारी ली गई। इसके बाद स्थानीय स्तर पर ही टिकट फाइनल किए गए थे। इतना ही नहीं, टिकटों का वितरण भी मुख्यालय के बजाए जिला स्तर पर संबंधित टीम ने ही किया था। संगठन के अनुसार इस रणनीति के चलते कांग्रेस निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर पाई और 49 में से 37 निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बना।

सक्रिय हुई टीम
संगठन के अनुसार पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगते ही जिलों में फिर से टीम सक्रिय हो गई है। इस बार टीम में ब्लॉक अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा। ग्रामीण कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से टिकट फाइनल किए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव जनवरी में होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। ये चुनाव चार पद - पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद् सदस्यों के लिए होंगे। चुनाव तीन-चार चरण में होंगे। बैठकें भी चरण वार ही की जाएंगी।


कार्यकर्ताओं को उम्मीदें अधिक

प्रदेश में ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति के परिसीमन के बाद नई पंचायतें व पंचायत समितियां बनने से कार्यकर्ताओं की उम्मीदें भी जागी हैं। इतना ही नहीं, कार्यकर्ता जयपुर तक दौड़ भी लगा रहे हैं।