
पैंथर के साथ वन विभाग की टीम (फोटो- पत्रिका)
जयपुर। शहर की एक फैक्ट्री में एक बार फिर पैंथर के घुसने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, एनबीसी फैक्ट्री परिसर में देर रात एक पैंथर घूमता हुआ दिखाई दिया। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग साढ़े तीन बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा।
पकड़े गए पैंथर को सुरक्षित पिंजरे में बंद कर बालाजी नर्सरी लाया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उसकी सेहत की जांच की जा रही है। पूरी तरह फिट पाए जाने के बाद उसे आमागढ़ के जंगल में छोड़ा जाएगा। यह क्षेत्र पैंथरों के प्राकृतिक आवास के रूप में जाना जाता है, जहां पहले भी कई बार रेस्क्यू के बाद पैंथर छोड़े गए हैं।
गौरतलब है कि जयपुर शहर और उसके आसपास पैंथरों के आवागमन की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। पैंथर कभी आमेर, कभी आमागढ़ तो कभी आसपास की कॉलोनियों में देखा गया है। हाल ही में झालाना और गलता घाटी के जंगलों में भी पैंथर की सक्रियता देखी गई थी।
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि शहरीकरण और बढ़ते दबाव के चलते पैंथर कई बार जंगल छोड़कर आबादी की ओर भटक आते हैं। जयपुर के आसपास के जंगलों में पैंथरों की संख्या अच्छी है और अक्सर वे भोजन और पानी की तलाश में फैक्ट्रियों, खेतों या कॉलोनियों तक पहुंच जाते हैं।
वन विभाग ने अपील की है कि अगर कहीं भी पैंथर दिखाई दे तो लोग घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें। विभागीय टीमें प्रशिक्षित हैं और सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर पैंथरों को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ती हैं।
Updated on:
24 Aug 2025 01:46 pm
Published on:
24 Aug 2025 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
