
प्रतिभागियों ने प्राकृतिक रंग बनाने सीखे
जयपुर, 26 जून।
जेकेके की ओर से शनिवार को ऑनलाइन सेशन फिलॉसफी ऑफ कलर्स के समापन पर कलाकार अमित कल्ला ने विभिन्न पौधों, फूलों, हब्र्स और मिनरल्स का उपयोग करके प्राकृतिक रंग तैयार करना सीखा। सेशन में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक रंग और उनके बनाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। सेशन में कल्ला ने कला में रंग के महत्व को समझाने के लिए अपने एब्सट्रैक्ट पेंटिंग्स के चित्र भी दिखाए। उनका कहना था कि प्राकृतिक रंग बनाना स्वयं को खोजने की तरफ एक यात्रा है। यह आजीवन वृद्धि की ओर ले जाता है। किसी के पास रंग बनाने का जितना अधिक अनुभव होगा, उनका रंग पैलेट उतना ही परिपक्व होगा। रंग को अपनी असली शोभा को उजागर करने के लिए निर्माता की ऊर्जा और उसके आस.पास के वातावरण को खुला छोडऩा पड़ता है। कला एक पूर्ण समझ या परिप्रेक्ष्य है। किसी के व्यवहार से रंग का रंगत बाहर आती है। एक कलाकार के लिए स्टूडियो का होना बहुत जरूरी है, भले ही वह छोटी जगह ही क्यों न हो। उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक रंगों को बाइंडिग के रूप में भी प्रदर्शित किया। रविवार को कलाकार कल्याण जोशी पेंट यॉर फड़ का ऑनलाइन सेशन होगा। सेशन में पारंपरिक फड़ पेंटिंग के लिए बेसिक ड्रॉइंग, रंग कॉम्बिनेशन और पेंटिंग को अंतिम फिनिशिंग देना सिखाया जाएगा।
Published on:
26 Jun 2021 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
