राजस्थान में किसकी क्या भूमिका होगी, ये नेतृत्व तय करेगा मैं नहीं : गहलोत
जयपुरPublished: May 31, 2023 11:08:55 am
जयपुर । कांग्रेस के समक्ष नई दिल्ली में हुई लंबी बैठक और सुलह के दावे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी में किसकी क्या भूमिका होगी यह पार्टी आलाकमान तय करता है।


गहलोत ने कहा कि सब मिलकर विधानसभा चुनाव में काम करेंगे और राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी करवाएंगे ।
जयपुर । कांग्रेस के समक्ष नई दिल्ली में हुई लंबी बैठक और सुलह के दावे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी में किसकी क्या भूमिका होगी यह पार्टी आलाकमान तय करता है। सीएम गहलोत ने यह बात सचिन पायलट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। गहलोत ने कहा कि सब मिलकर विधानसभा चुनाव में काम करेंगे और राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी करवाएंगे । क्योंकि सरकार ने हर क्षेत्र में जनहित से जुड़े बहुत सारे काम किए हैं।