
लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात...
जयपुर। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-साबरमती-जोधपुर व साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवाओं में दो थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 जनवरी से और साबरमती से 3 जनवरी से दो थर्ड एसी श्रेणी के कोच में स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
वहीं, गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 जनवरी से और जैसलमेर से 2 जनवरी से दो थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।
Published on:
09 Dec 2022 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
