Patrika 40 under 40: पावर लिस्ट 2.0 के विजेताओं के नाम घोषित, देखें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पावर लिस्ट
जयपुरPublished: May 21, 2022 06:58:20 am
'पत्रिका 40 अंडर 40 पावर लिस्ट 2.0 में राजस्थान के 40 वर्ष तक के 40 प्रतिभाशाली लोगों ने अपनी काबिलियत से जगह बनाई है। पावर लिस्ट में हर वर्ग को शामिल किया गया है।
जयपुर। 'पत्रिका 40 अंडर 40 पावर लिस्ट 2.0 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के 40 वर्ष तक के 40—40—40 प्रतिभाशाली लोगों ने अपनी काबिलियत से जगह बनाई है। एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, खेल, एंटरप्रेन्योर, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, समाजसेवा, एंटरटेनमेंट और फैशन सहित 20 कैटेगरी में अपने हुनर से समाज में बदलाव करने वाली प्रतिभाएं विजेता रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की जूरी की मदद से इन प्रतिभाओं का चयन किया गया है।