
बस्सी (जयपुर)। थाना इलाके के मोहनपुरा गांव के बस स्टैंड के पास मंगलवार रात को एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर एक चोर मौके से फरार हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की धुनाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़कर उप जिला अस्पताल में इलाज करा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चोरों ने दुकान मालिक मालियों का मोहल्ला मोहनपुरा निवासी रामसहाय ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि वारदात में काम में ली गई कार व दुकान से चुराया हुआ सामान बरामद कर लिया गया है।
बहन को छोड़ने गया था वापसी में की चोरी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर गयारसया की ढाणी, नारायणपुरा, बांदीकुई जिला दौसा निवासी विनोद पुत्र मांगीलाल शर्मा गांव से कार से उसकी बहन को जयपुर छोड़ने गया था। बहन को जयपुर छोड़ दिया और वहां से उसके एक अन्य साथी बांदीकुई निवासी अवधेश शर्मा को कार में बैठा लिया। रास्ते में राजमार्ग पर मोहनपुरा बस स्टैंड के पास एक दुकान पर रुककर उसका शटर काटकर ताले तोड़ दिया और उसमें से सामान निकालकर कार में भरने लगे।
इसी दौरान पड़ौसी के जागने पर उसने हल्ला मचा दिया। आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। जब तक दोनों चोर कार लेकर फरार होते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटा। पकड़े गए चोर विनोद की लोगो ने जमकर धुनाई कर दी।
Published on:
04 Jan 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
