जिला संघों की याचिकाएं निस्तारित, आरसीए चुनाव पर रोक हटी
जयपुरPublished: Nov 22, 2022 10:46:54 pm
आरसीए चुनाव को चुनौती देने वाली जिला क्रिकेट संघों की याचिकाओं को राजस्थान हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दिया। ऐसे में अब हाईकोर्ट की आरसीए चुनाव पर लगी अंतरिम रोक भी स्वत: ही हट गई है।


जयपुर. आरसीए चुनाव को चुनौती देने वाली जिला क्रिकेट संघों की याचिकाओं को राजस्थान हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दिया। ऐसे में अब हाईकोर्ट की आरसीए चुनाव पर लगी अंतरिम रोक भी स्वत: ही हट गई है। न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह ने कहा कि याचिकाओं में पूर्व आइएएस रामलुभाया को आरसीए का मुख्य चुनाव अधिकारी बनाने को चुनौती दी गई है वे खुद इस पद से हट गए हैं। ऐसे में अब इन याचिकाओं पर सुनवाई के कोई मायने नहीं हंै। दौसा जिला क्रिकेट संघ व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आरसीए के अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रहे सुनील अरोड़ा को आरसीए चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। पहले बनाए मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व आइएएस रामलुभाया के भाई बीमार हैं और रामलुभाया यूएसए गए हैं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इसलिए जिला क्रिकेट संघों की ओर से दायर याचिकाएं अब सारहीन हो गई हैं। आरसीए की ओर से रामलुभाया के त्यागपत्र, सुनील अरोडा का सहमति पत्र और उनका नियुक्ति आदेश भी कोर्ट में पेश किया गया। जिला संघों ने कहा कि नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उन्होंने अपनी याचिका में पूर्व न्यायाधीश स्तर के अधिकारी को ऑब्र्जवर नियुक्त करने की प्रार्थना भी की थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि वे इस संबंध में अलग से याचिका दायर कर सकते हैं।