
Old Age Home Jaipur
पितृपक्ष में जयपुर में शुरू हुई नई अनूठी पहल शुरू हुई है। इस पहल से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे खिले हुए हैं। वे सभी बेहद खुश है। बुजुर्गों के खुशी भरे चेहरों में ही लोगों को अपने पितर दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो पितृपक्ष में ब्राह्मण को घर पर बुलाकर भोजन करवाने की परंपरा रही है। साथ ही श्राद्ध पक्ष में एक अनूठी श्रद्धा भी शुरू हुई है। शहर के वृद्धाश्रमों और सेवा केंद्रों में पितरों की याद में भोजन करवाने के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। शहर के 10 बड़े वृद्धाश्रम में से कुछ में शहरवासी रुपए देकर तो कुछ में स्वयं जाकर बुजुर्गों और अनाथों को भोजन करवा रहे हैं। दूध-नाश्ता, लंच और रात का भोजन करवाया जा रहा है।
पितृ पक्ष में लोग खिला रहे खाना कर रहे हैं सेवा
जानकारी के मुताबिक गोनेर रोड, आगरा रोड, सांगानेर सहित अन्य जगहों पर 10 से अधिक आश्रमों में बुकिंग की सूचना है। आगरा रोड स्थित आश्रम के प्रभारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर तक सर्व पितृ अमावस्या सहित छह तिथियों की बुकिंग हुई है। आश्रम में भामाशाहों ने 15-20 दिन पहले ही भोजन की बुकिंग करवा दी। अब भी पूछताछ के लिए कॉल आ रहे हैं। जो पहले बुकिंग करवाते हैं, उन्हें पहले अवसर मिलता है। दिल्ली रोड स्थित एक आश्रम के संस्थापक मोहन रामनानी ने बताया कि पितृ पक्ष में लोग लगातार खुद खाना खिलाने के लिए आ रहे हैं। साथ ही उनकी सेवा कर बातचीत भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से जुड़ा राम मंदिर अयोध्या का एक और रिश्ता, Shri Ram Stambh के जरिए होगा राम की महिमा का बखान
मेन्यू भी है खास-----
- श्राद्ध पक्ष में खीर, इमरती, दो सब्जी, सलाद, रायता, पूरी, रोटी के अलावा हलवा भी बनाया जा रहा है। कई शहरवासी खुद भोजन परोसते हैं। सेहत के लिए सात्विक भोजन और फल भी वितरित किए जा रहे हैं।
- रोजाना 10 से अधिक आश्रमों में सुबह-शाम के खाने की बुकिंग फुल आगामी 10 दिन तक।
- दो से तीन घंटे में बुजुर्ग कर रहे अपने सुख-दुख साझा।
- भोजन के साथ कपड़े, जरूरत का सामान भी दे रहे बुजुर्गों को।
- सात हजार से अधिक बुजुर्ग 60 से 70 साल के आश्रमों में।
यह भी पढ़ें - New Tourism Season Start : रणथम्भौर और सरिस्का में एडवांस बुकिंग फुल, मुकुंदरा में फिलहाल पर्यटकों की No Entry
Updated on:
02 Oct 2023 11:00 am
Published on:
02 Oct 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
