4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा, कहा- किसानों से किया एक भी वादा नहीं किया पूरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान किसान महोत्सव में समापन समारोह में एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 18, 2023

सीएम के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा, कहा- किसानों से किया एक भी वादा नहीं किया पूरा

सीएम के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा, कहा- किसानों से किया एक भी वादा नहीं किया पूरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान किसान महोत्सव के समापन समारोह में एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने समापन समारोह के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, मोदी जी काम कम करते हैं मार्केटिंग अधिक करते हैं जबकि कांग्रेस सरकार काम अधिक करती हैं मार्केटिंग कम। उनका कहना था कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा गौमाता के नाम पर वोट मांगती है, जबकि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। पीएम किसानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए, भाजपा के राज्य स्तरीय नेता भी उनका ही अनुसरण करते हैं लेकिन हमारी सरकार ने 21 लाख किसानों का 15 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ किया। उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा दिए गए कर्ज की माफी के लिए भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा, मगर इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।गहलोत ने कहा कि पीएम ने उद्योगपतियों का हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही। किसानों के लिए उनकी मंशा ठीक नहीं है जबकि आज किसानों की मेहनत से देश आत्मनिर्भर हुआ है, पहले गेंहू के लिए भी अमेरिका से भीख मांगते थे। इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने क्या कुछ नहीं किया। देश के विकास के लिए, हमने सरकार बनते ही एग्रो प्रोसेसिंग की पॉलिसी बनाई। .

भाजपा ने किया किसानों को गुमराह-आंजनामहोत्सव में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किसानों से नारे लगवाते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने जितना काम किसानों के लिए किया उतना कोई भी नहीं कर पाया है। 2014 और 2019 में किसानों को गुमराह किया गया, जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है नारे लगाए जा रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार जहां होगी वहां विकास होगा। कांग्रेस सरकार ने जो बूस्ट किसान को दिया वह कहीं नहीं है। आज किसान चैन की नींद सो रहा है। विपक्ष जो आंदोलन चला रहा है प्रदेश में किसान उसके साथ नहीं हैं।

भाजपा गाय के नाम पर मांग रही वोट- प्रताप सिंहखाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महोत्सव को लेकर किसानों से सवाल करते हुए पूछा कि उन्हें इसमें मजा आया या नहीं। साथ ही कहा कि अब हमको और सीएम गहलोत को भी चुनाव नतीजों में मजा आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ,भाजपा गाय के नाम पर वोट मांगने का काम करती है लेकिन वर्तमान सरकार ने लम्पी पीडि़त गोपालकों को बचाने का काम किया है। अब की बार तय हो गया है कि फैसला इस आधार पर होना चाहिए कि कौन काम करने में माहिर है। वहीं रामेश्वर डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समझते हैं कि यदि किसान सशक्त मजबूत होगा तो राजस्थान विकसित होगा। साढ़े चार में उन्होंने किसानों की जरूरत को समझा, उनकी भावनाओं की कद्र की और आखिरी छोर तक मौजूद गरीब किसानों के लिए योजनाएं लेकर आए।

प्रगतिशील किसान हुए सम्मानितइस अवसर पर आत्मा योजना के तहत कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार करने वाले प्रगतिशील 10 किसानों और पशुपालकों को राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हर किसान को 50 हजार रुपए की राशि दी गई। इनमें जयपुर जिले से रूकमा देवी, टोंक से भूरी देवी मीणा, बाड़मेर से धर्माराम,डूंगरपुर से नारायण, भीलवाड़ा से कमला देवी, श्रीगंगानगर से पुनीत चौधरी, जैसलमेर से खुशालाराम, राजसमंद से बालूसिंह, धौलपुर से नीरज कुमार त्यागी और टोंक स भरत राम शामिल रहे। इस दौरान कृषक कल्याण को समर्पित 4 वर्ष विषय और राजस्थान किसान एप पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।