
PM Modi Big Gift For Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थानवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। पीएम मोदी मंगलवार को सुबह जयपुर मंडल के धानक्या व रेवाड़ी जंक्शन स्टेशन स्थित माल गोदाम का लोकार्पण करेंगे। साथ ही मंडल में जयपुर समेत चार स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का भी लोकार्पण करेंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 750 रेलवे स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे। जिसमें मोदी देशभर की रेलवे में 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
इसके तहत जयपुर मंडल स्थित डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर के न्यू रेवाड़ी,न्यू किशनगढ़,न्यू श्रीमाधोपुर,न्यू फुलेरा,न्यू भागेगा,न्यू साखुन,न्यू पचार मलिकपुर,न्यू डाबला,न्यू अटेली स्टेशन व जयपुर, दौसा, अलवर, रींगस रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़े : PM मोदी राजस्थान आएंगे आज...युद्धाभ्यास में देखेंगे तीनों सेनाओं की ‘भारत शक्ति’
साथ ही धानक्या और रेवाड़ी में नवनिर्मित माल गोदाम का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मोदी अजमेर से दिल्ली कैंट तक संचालित हो रही वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ के लिए रवाना करेंगे। इसके रूट का विस्तार किया जा रहा है।
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर सौगात मिलेगी। वहां पर लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहां पर जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे व रेलवे अधिकारियों मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े : गहलोत के बेटे वैभव सहित इन नामों पर लगी मुहर, राजस्थान की 9 सीटों पर ऐलान जल्द
Published on:
12 Mar 2024 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
