
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को उद्घाटन किया । मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, सांसद रामचरण बोहरा एवं दीया कुमारी आदि मौजूद थे।
उद्घाटन स्पेशल रेल जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित हुई । वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी।
इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी।
किराए का गणित
- जयपुर से -- चेयरकार --एग्जीक्यूटिव
अलवर -- 645 -- 1175
गुरुग्राम -- 860 -- 1600
दिल्ली कैंट -- 880 -- 1650
- अजमेर से
जयपुर -- 505 -- 970
अलवर -- 875 -- 1640
गुरुग्राम -- 1075 -- 2043
दिल्ली कैंट -- 1085 -- 2075
- दिल्ली कैंट से
अलवर -- 795 -- 1340
जयपुर -- 1050 -- 1845
अजमेर -- 1250 -- 2270
वंदेभारत में नहीं जाएंगे रेलमंत्री
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को सुबह पौने नौ बजे स्पेशल ट्रेन से जयपुर जंक्शन पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान ट्रेन के रवाना होने के बाद रेलमंत्री जोन में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे अगले दिन रोजगार मेले में शामिल होंगे। उसके बाद वापस स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लौट जाएंगे। इसलिए वे वंदेभारत के उद्घाटन ट्रिप में नहीं जाएंगे।
वंदेभारत अजमेर से ट्रेन सुबह 6.20 बजे रवाना होकर 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर सुबह 9.35 बजे अलवर, 11.15 बजे गुरुग्राम और 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम को 6.40 बजे रवाना होकर 11 मिनट में गुरुग्राम पहुंच जाएगी। दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर रात 8.17 बजे अलवर, रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंच जाएगी। यह बुधवार को नहीं चलेगी।
Updated on:
12 Apr 2023 11:36 am
Published on:
12 Apr 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
