16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पहुंचकर बोले पीएम मोदी, ‘आज कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है’, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री देवनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान् के दर्शन किए और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई बड़ी बातें कहीं। प्रस्तुत है प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

3 min read
Google source verification
PM Narendra Modi Rajasthan Bhilwara Rally Speech top 10 highlights

जयपुर। भगवान् श्री देवनारायण के 1111 वें प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने श्री देवनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान् के दर्शन किए और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई बड़ी बातें कहीं। प्रस्तुत है प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

1. 'आज इस पावन अवसर पर भगवान देवनारायण जी का बुलावा आया... और जब भगवान देवनारायण का बुलावा आया तो मैं भी उपस्थित हो गया।आज कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है... आप ही की तरह, पूरे भक्ति भाव से मैं भी एक सामान्य यात्री की तरह यहां आया हूं। भगवान देवनारायण और जनता जनार्दन का दर्शन कर मैं धन्य हो गया हूं।'

2. 'भारत केवल एक भू-भाग नहीं है बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संभावनाओं की एक अभिव्यक्ति है। आज भारत अपने भविष्य की नींव रख रहा है इसके पीछे जो सबसे बड़ी प्रेरणा है... वो प्रेरणा शक्ति हमारे समाज की शक्ति है, जन-जन की शक्ति है।भारत के हम लोग, हजारों साल पुराने अपने इतिहास अपनी सभ्यता पर गर्व करते हैं। भारत को भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से तोड़ने के बहुत प्रयास हुए लेकिन भारत को कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई।'

ये भी पढ़ें : भगवान देवनारायण की जन्मस्थली पहुंचे मोदी, देव दरबार में नवाई शीश

3. 'श्री देवनारायण जी भगवान ने समाज में समरसता के भाव को फैलाया, समाज को एकजुट किया, एक आदर्श व्यवस्था कायम करने की दिशा में काम किया। यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उनके प्रति श्रद्धा और आस्था है। इसी लिए भगवान देवनारायण लोकजीवन में परिवार के मुखिया की तरह हैं। उन्होंने हमेशा सेवा और जन कल्याण को सर्वोच्चता दी।'

4. 'भगवान देवनारायण जी ने जो रास्ता दिखाया हैं वो सबके साथ से... सबके विकास का है। आज देश इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।आज देश इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हम भी 'वंचितों को वरीयता' का मंत्र लेकर चल रहे हैं। इसलिए आज मुफ्त राशन मिल रहा है, मुफ्त इलाज मिल रहा है, गरीब को घर.. टॉयलेट.. गैस सिलेंडर को लेकर चिंता रहती थी उसको भी हम दूर कर रहे हैं। गरीबों के बैंक खाते खुल रहे हैं।'

5. 'पानी के महत्व को राजस्थान से बेहतर कौन जान सकता है लेकिन आजादी के अनेक दशक बाद भी, देश के केवल 3 करोड़ परिवारों तक ही नल से जल की सुविधा थी।16 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन अब 11 करोड़ से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचने लगा है।'

ये भी पढ़ें : मैं विश्‍व कल्याण, देश व आमजन की खुशहाली की कामना को लेकर आया हूं- मोदी

6. 'हमारा पशुधन हमारी परंपरा और आस्था का ही नहीं बल्कि हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का भी मजबूत हिस्सा है। इसलिए देश में पहली बार पशुपालकों के लिए भी 'किसान क्रेडिट कार्ड' की सुविधा दी गई है। आज पूरे देश में 'गोबर धन' योजना भी चल रही है जबकि गोबर सहित खेती से निकलने वाले 'कचरे को कंचन' में बदलने का अभियान है।'

7. 'राजस्थान धरोहरों की धरती है... यहां सृजन है, उत्साह और उत्सव है, परिश्रम और परोपकार है... शौर्य यहां घर-घर का संस्कार है। रग और राग राजस्थान के पर्याय हैं। इतना ही महत्व यहां के जन-जन के संघर्ष और संयम का भी है। ये प्रेरणा स्थली भारत के अनेक गौरवशाली पलों की साक्षी रही है। यहां के महापुरुषों, जन नायकों, लोक देवताओं और समाज सुधारकों ने हमेशा ही देश को रास्ता दिखाया है।'

8. 'राजस्थान का हमारा गुर्जर समाज शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति का पर्याय रहा है। राष्ट्र रक्षा हो या संस्कृति की रक्षा... इस समाज ने हमेशा देश के प्रहरी की भूमिका निभाई है। हमारे गुर्जर समाज की नई पीढ़ी भगवान देवनारायण के संदेशों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाएं।'

9. 'आज का भारत... 'नया भारत' बीते दशकों में हुई भूलों को सुधार रहा है। भारत के विकास में जिसका भी योगदान रहा है, उनको सामने लाया जा रहा है।पूरी दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीदों से देख रही है। आज भारत डंके की चोट पर अपनी बात कह रहा है, भारत दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता को कम कर रहा है। ऐसी हर बात जो हम देशवासियों की एकता के खिलाफ है... उस से हमें दूर रहना है।'

10. 'हम कड़ा परिश्रम करेंगे, सब मिल कर करेंगे और सबके प्रयास से सिद्धि प्राप्त हो कर ही रहेगी। मैं समाज का बहुत आभारी हूं कि उसने मुझे एक भक्त की तरह यहां बुलाया। समाज की शक्ति और समाज की भक्ति ने मुझे प्रेरित किया और मैं आज यहां पहुंच गया।'