
CG News: लापता बच्चों के मामले में कोडिंग लागू- नाम नहीं, V-1/V-2 से होगी पंजीकरण...(photo-patrika)
जयपुर के एक पुलिस थाने में स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप में मामला में दर्ज किया है। दरअसल डायरेक्टर पर एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही 13 साल की नाबलिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप है।
पीड़िता एक प्राइवेट स्कूल की 8th क्लास की स्टूडेंट है और रोज स्पोर्ट्स एकेडमी में ट्रेनिंग लेने जाती है। गुरुवार शाम को जब वह अकेली थी तब डायरेक्टर ने उससे छेड़छाड़ की। डर के मारे बच्ची वहां से भाग निकली और सीधे अपने घर पहुंच गई और पूरी घटना अपनी मां को बताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन बच्ची को लेकर करणी विहार थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है। अब स्पोर्ट्स एकेडमी के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है ताकि घटना की पुष्टि हो सके। जिसके बाद वहां मौजूद स्टाफ, कोच और अन्य लोगों से भी पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Sept 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
