
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार दोपहर पहले आरोपियों को फरारी में मदद देने वाले को पकड़ा और फिर रात में मुख्य आरोपियों को भी धर-दबोचा। गोगामेड़ी पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर चंडीगढ़ के सेक्टर- 22 में दो अन्य आरोपियों के साथ पकड़े गए। आपको बता दें कि सहयोगी रामवीर ही गांव से शूटर नितिन की पत्नी को उससे मिलाने के लिए लाया। यहां उसने मोबाइल व अन्य सुविधा भी उपलब्ध करवाई। कुछ दिन रुकने के बाद फौजी गैंग के किसी अन्य सदस्य के पास चला गया। साथ ही उसने रामवीर को कहा कि वह फिर आएगा। उसने बड़ी वारदात करने के लिए मदद मांगी थी।
वहीं एक शूटर को लेकर पुलिस जयपुर पहुंच गई है। शूटर नितिन फौजी को सोडाला पुलिस थाने में रखा गया है। सोडाला पुलिस थाने और आस-पास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। थाने के बाहर हथियारबंद जवान तैनात हैं। पुलिस के अधिकारी शूटर फौजी से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं दूसरे शूटर रोहित राठौड़ को लेकर पुलिस की दूसरी टीम जयपुर पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Murder: जानिए कौन है 23 साल का रामवीर, जिसने दोनों शूटर्स के लिए किया था ऐसा काम
पड़ताल में सामने आया कि गिरोह के राजस्थान में सक्रिय विरेन्द्र ने ही शूटरों से सम्पर्क किया था। उसने नितिन और रोहित राठौड़ को यह टास्क दिया था। नितिन को गोगामेड़ी के बारे में जानकारी नहीं थी। उसे घटना के दिन ही फोटो बताई गई थी। उसे बस यही बताया था कि एक बड़ी वारदात करनी है। पुलिस दोनों शूटर्स से यह भी पता लगाएगी कि वह विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा से कब जुड़े थे। उन्हें जो टास्क दिया गया था उसके लिए क्या लालच दिया गया था। साथ ही पुलिस शूटर रोहित राठौड़ व नितिन फौजी के बारे में जानकारी जुटाएगी कि वे दोनों कब सम्पर्क में आए। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
Published on:
10 Dec 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
