22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 20 निरीक्षकों से छीना गया थाना,कई हुए पुलिस लाइन रवाना

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रविवार रात को एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 93 निरीक्षकों के तबादले किए। कमिश्नर ने 45 थानों के एसएचओ और डीसीएसटी व सीएसटी प्रभारी भी बदल दिए। सात एसएचओ को लाइन हाजिर किया। पुलिस लाइन में लंबे समय से बैठे 8 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी, इनमें एक को एसएचओ लगाया। 22 एसएचओ ऐसे हैं, जिन्हें एक थाने से हटाकर दूसरे थाने की कमान सौंपी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police Day-श्रेष्ठ सेवाकार्य पर 604 जवानों को मिला सेवाचिह्न

Rajasthan Police Day-श्रेष्ठ सेवाकार्य पर 604 जवानों को मिला सेवाचिह्न

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रविवार रात को एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 93 निरीक्षकों के तबादले किए। कमिश्नर ने 45 थानों के एसएचओ और डीसीएसटी व सीएसटी प्रभारी भी बदल दिए। सात एसएचओ को लाइन हाजिर किया। पुलिस लाइन में लंबे समय से बैठे 8 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी, इनमें एक को एसएचओ लगाया। 22 एसएचओ ऐसे हैं, जिन्हें एक थाने से हटाकर दूसरे थाने की कमान सौंपी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमजोर परफॉर्मेंस वालों को हटाया और अच्छा काम करने वालों को बड़े थाने में लगाया। पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर निरीक्षकों के तबादले किए जाते हैं। तीन थानों में एसएचओ के पद रिक्त थे। कुछ दिनों में 6 निरीक्षक पदोन्नत होकर डिप्टी बन जाएंगे। अन्य रेंज से तबादला होकर जयपुर कमिश्नरेट में आने वाले 12 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी है।

इन्हें दी थानों की कमान

चन्द्र प्रकाश: विशेष अपराध एवं साइबर थाना

रान सिंह: माणक चौक

रामफूल मीणा : सुभाष चौक

लखन सिंह खटाना : रामगंज

भगवान सहाय मीणा : गलता गेट

नंदलाल जाट : आमेर

राजवीर सिंह : ब्रह्मपुरी

ओमप्रकाश विश्नोई : कोतवाली

विनोद कुमार वर्मा : संजय सर्कल

शैफाली सांखला : महिला थाना उत्तर

अनिल कुमार मूंड : ज्योति नगर

सरोज धायल : महेश नगर

धीरेन्द्र सिंह शेखावत : श्याम नगर

नेमीचंद : शिप्रापथ

जयप्रकाश पूनिया : मुहाना

भूरी सिंह : चाकसू

मांगीलाल विश्नोई : शिवदासपुरा

महेन्द्र सिंह : सांगानेर

सतीश चंद : मालपुरा गेट

हरिसिंह दूधवाल : मालवीय नगर

सुरेन्द्र कुमार सैनी: जवाहर सर्कल

देवेन्द्र जाखड़ : बजाज नगर

यशंवत सिंह यादव : बस्सी

नरेश कुमार मीणा : तूंगा

मुकेश कुमार खारडिया : कानोता

सुरेन्द्र यादव: गांधी नगर

राजपाल सिंह : मोती डूंगरी

सज्जन सिंह कविया : आदर्श नगर

अब्दुल वहीद : ट्रांसपोर्ट नगर

दिगपाल सिंह : एयरपोर्ट

मुकेश कुमार जोशी : एसएमएस अस्पताल

रायसल सिंह : सदर

पृथ्वीपाल सिंह : बनीपार्क

जयमल सिंह : सिंधीकैम्प

शिवनारायण : वैशाली नगर

गुंजन वर्मा : चित्रकूट

लिखमाराम : करणी विहार

शिवदयाल : बगरू

श्रीमोहन मीणा : भांकरोटा

भूपेन्द्र सिंह : बिंदायका

विक्रांत शर्मा : चौमूं

हरिपाल सिंह : हरमाड़ा

हवा सिंह : मुरलीपुरा

हीरालाल सैनी : करधनी

संबंधित खबरें

रवीन्द्र प्रताप सिंह : कालवाड़