
Poster Launch- जन कल्याण एप व पोर्टल के माध्यम से राजस्थान युवा पखवाड़े का आयोजन
शिक्षा मंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन
जन कल्याण एप व पोर्टल के माध्यम से हो रहा है राजस्थान युवा पखवाड़े का आयोजन
जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने मंगलवार को जन कल्याण एप और पोर्टल के माध्यम से राजस्थान युवा पखवाडे के तहत आयोजित हो रही ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय के आईटी प्रभारी राजेश सैनी व परियोजना अधिकारी नेहा चौधरी उपस्थित रहे। कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि जन कल्याण पोर्टल व एप के माध्यम से राजस्थान युवा पखवाड़े के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिताओं को आयोजन अभिनव प्रयास है। इन प्रतियोगिताओं व क्विज के माध्यम से नव पीढ़ी को महात्मा गांधी व उनके दर्शन के बारे में गहन अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।
वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और पदेन जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में निर्देश दिए कि वह प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। आदेश में कहा गया है कि प्रतिभागी जन कल्याण वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। साथ ही प्रतिभागी गूगल प्ले स्टोर से जन कल्याण मोबाइल एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अहिंसा प्रकोष्ठ और युवा जिला बोर्ड की ओर से इन कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
स्वर कोकिला को दी श्रृद्धांजलि
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को मंगलवार को राजधानी जयपुर के कलाकारों ने श्रृद्धांजलि दी। शहर के कलाकार अमर जवान ज्योति पर जुटे और उन्होंने अपने शब्दों और स्वरों के जरिए लता मंगेशकर को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
Published on:
08 Feb 2022 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
