7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power Supply: राजस्थान बनेगा ऊर्जा सरप्लस राज्य, 1 लाख करोड़ निवेश से आएगी नई ऊर्जा

Energy Development Rajasthan: राजस्थान में 25 गीगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना का रास्ता साफ, बिजली छीजत और चोरी पर लगेगा लगाम, सरकार ने बनाया सतर्कता प्लान, राजस्थान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की बड़ी पहल, 1 लाख करोड़ का निवेश तय।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 30, 2025

ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर विद्युत भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर विद्युत भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

Summer Power Management: जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सरप्लस स्टेट बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने गुरुवार को विद्युत भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में यह विश्वास जताया कि जैसे रबी सीजन में समुचित प्रबंधन के चलते बिजली की कोई कमी नहीं आने दी गई, उसी तरह गर्मियों में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध और सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

बिजली छीजत और चोरी पर लगेगा लगाम

राज्य सरकार ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आरडीएसएस, स्मार्ट मीटरिंग और पीएम-कुसुम जैसी योजनाओं की गति बढ़ाई जाएगी। बिजली छीजत रोकने, फीडर पृथक्कीकरण और बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश के लिए सतर्कता अभियान चलाया जाए।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिन्हें शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने ग्रिड सब स्टेशनों (जीएसएस) के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि चयन समेत सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर कार्यों को गति दी जाए।बैठक में ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में पावर सप्लाई व्यवस्था सामान्य है। मई-जून की संभावित हीटवेव को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई हैं और विद्युत की कोई कटौती नहीं की जा रही है।


यह भी पढ़ें: खुशखबरी, राजस्थान के 4.5 लाख पशुपालकों को एक साथ मिला सरकार का तोहफा, राशि बैंक खातों में जमा

133 स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर

प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में 400 केवी, 220 केवी और 132 केवी के कुल 30 ग्रिड सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं और 133 स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है। इन सभी कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।उत्पादन निगम के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी ने बताया कि एनटीपीसी, कोल इंडिया और एनएलसी जैसे उपक्रमों के साथ संयुक्त परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। विशेष रूप से एनटीपीसी के साथ गठित राजस्थान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के माध्यम से 25 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन की योजना बनाई गई है, जिसमें 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है।बैठक में जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Housing Lottery: सस्ती दरों पर मिल रहे JDA के भूखण्ड, बढ़ने लगा लोगों का रुझान, 12 जून आवेदन की अंतिम तिथि