2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan में एक और पुजारी की हत्या, काल भैरव मंदिर के पुजारी को बेटे के सामने बुरी मौत दी, बेटे ने किया और भी बड़ा खुलासा

Murder of priest in Rajasthan: हर रोज का यही रूटीन था। कल रात को बेटे के साथ जा रहे थे तो इस दौरान पीठ पर गोली मारी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
pujari_murder_in_bhilwara_photo_2023-12-23_11-08-32.jpg

pujari murder in Bhilwara

Murder of priest in Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में देर रात एक पुजारी की हत्या कर दी गई। वे मंदिर बंद कर अपने बेटे के साथ घर जाने की तैयारी कर रहे थे इस दौरान बाइक पर आए हमलावरों ने उनको पीछे से गोली मार दी। दो गोली शरीर में धंस गई और मौके पर ही प्राण निकल गए। इस हत्याकांड के बाद बेटे ने हत्यारों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। अस्पताल में परिजनों और समाज के लोगों की संख्या बढ़ रही है। देर रात सदर थाना इलाके की यह घटना है।

दरअसल सदर थाना इलाके के जानामेड़ी गांव में रहने वाले पुजारी रणछोड़ भगत की हत्या कर दी गई। वे बीस साल से गांव में रह रहे थे और घर से करीब एक सौ पचास मीटर की दूरी पर स्थित काल भैरव मंदिर के पुजारी थे। वे ही सवेरे मंदिर खोलते थे और रात तक पूजा पाठ कर रात को ताला लगाकर जाते थे। हर रोज का यही रूटीन था। कल रात को बेटे के साथ जा रहे थे तो इस दौरान पीठ पर गोली मारी गई।

बेटे ने कहा कि हमारे परिवार का या पिता का किसी से भी कोई झगड़ा नहीं था। किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। उसके बाद भी हत्यारों ने हत्या कर दी। परिवार ने कहा कि जिस तरह से हत्या की गई ऐसा लग रहा है कि उनको टारगेट कर मारा गया है। जिस जगह पर मंदिर है वहां से दो रास्ते कट रहे हैं जो उदयपुर और डूंगरपुर की ओर जाते हैं। पुलिस टीमों को दोनो जगह रवाना कर दिया गया है। शव का आज पोस्टमार्टम किया जाना है और शव परिजनों को सौंपा जाना है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग