22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बोले PM मोदी- जो कहता हूं, करके दिखाता हूं, जानें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi Jaipur Visit: राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में एक महिला आरक्षण बिल और सनातन का मुद्दा छाया रहा।

3 min read
Google source verification
pm_modi_1.jpg

PM Modi Jaipur Visit: राजस्थान भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में महिला आरक्षण बिल और सनातन का मुद्दा छाया रहा। सांगानेर के दादिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेसी कभी नहीं चाहते थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले। आज ये इस बिल के समर्थन पर मन से नहीं बल्कि सभी महिलाओं के दबाव के चलते आए हैं। जानें PM MODI के भाषण की बड़ी बातें-

राजस्थान का बदला मौसम

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने पिछले 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल 0 नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे। राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा, क्योंकि यहां का मौसम बदल चुका है।

सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस


पीएम मोदी ने भाषण में सनातन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा। कुछ वोटों के लिए तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है और मैं जानता हूं राजस्थान चुनावों में ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनावों में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वो जड़ों से उखड़ जाएंगे। राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।

PM बोले- मेरी गारंटी में है दम

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी यानी गारंटी पूरी होने की। गरीब के पास स्वाभिमान होता है गरीब मेहनत करना जानता है, मैं जिस घर से निकलकर आया हूं। मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है। मैं पूरी तरह परिश्रम से देशवासियों की सेवा में जुटा हुआ हूं। इसलिए मैं जो कहता हूं, वह करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है। यह सब में हवा में नहीं करता बल्कि बीते 9 वर्ष का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है।

वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया पूरा

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ से वन रैंक वन पेंशन देना चाहती थी, लेकिन अब तक इस पेंशन से 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। मैंने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया, वह गारंटी पूरी कर दी है। हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वह सब देख रहे हैं। तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछे।

पेपर लीक माफियाओं पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में पेपर लीक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी बार भी पेपर लीक होते हैं, युवा परेशान होते हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के साथ खिलावाड़ करने वाले किसी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

चंद्रयान और जी20 का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि मैं साफ देख रहा हूं राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा। राजस्थान के कौने-कौने से जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली, इस यात्रा को बहुत जनसमर्थन मिला। राजस्थान के हर कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज मैं जयपुर ऐसे समय पर आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया। जी-20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के मंदिर में पीएम मोदी ने सीलबंद लिफाफे में चढ़ाएं 21 रुपए! ऐसे खुला राज