
'महिलाओं के सम्मान के बिना न कोई समाज खुश रह सकता है, न ही कोई देश। समाज में जितना आदर-सम्मान एक नौकरी या कामकाजी महिला को दिया जाता है, उतना ही एक गृहिणी को भी मिलना चाहिए।' आधी आबादी के हकों की पैरवी करती, महिला सशक्तिकरण का संदेश देती और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म 'प्यारी... तरावली, द ट्रू स्टोरी' शुक्रवार 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।
मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े राजस्थान के जालोर जिले के मूल निवासी बलवंत राजपुरोहित दासंपा के को-प्रोड्यूज़र और ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म एक सफल किताब 'तरावली द ट्रू स्टोरी' पर आधारित है। फिल्म का लेखन और निर्देशन रजनीश दुबे ने किया है।
सह निर्देशक बलवंत राजपुरोहित ने बताया कि फिल्म में डॉली तोमर, रजनीश दुबे, बॉबी वत्स, उदय अतरोलिया और सत्या अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म आज से राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।
उन्होंने बताया कि 'प्यारी... तरावली, द ट्रू स्टोरी' फिल्म के गीत 'ठगी रे ठगी' और 'नाव चली रे' को खासा सराहा जा रहा है। इसका फिल्मांकन देशभर के कई सुरम्य इलाकों के साथ विशेष रूप से भोपाल में किया गया है। इसके गीत-संगीत में भारतीय संस्कृति और लोक संगीत का प्रभाव है।
दासंपा की इस पहली फिल्म को ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष व अभिनेता रोहिताश्व गौड़ (तिवारी जी, भाभी जी घर पर हैं) ,उपाध्यक्ष रेखा गौड़ एवं सभी कलाकारों ने भी खासा सराहा है।
Updated on:
27 Oct 2023 01:59 pm
Published on:
27 Oct 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
