30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘प्यारी… तरावली, द ट्रू स्टोरी’, राजस्थान के बलवंत राजपुरोहित हैं को-प्रोड्यूज़र

रिलीज हुई नारी सम्मान का संदेश देती फिल्म 'प्यारी... तरावली, द ट्रू स्टोरी', सह-निर्माता राजस्थान के मूल निवासी बलवंत राजपुरोहित दासंपा की यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है

less than 1 minute read
Google source verification
PYAARI TARAWALI The True Story movie release on theaters 27 october

'महिलाओं के सम्मान के बिना न कोई समाज खुश रह सकता है, न ही कोई देश। समाज में जितना आदर-सम्मान एक नौकरी या कामकाजी महिला को दिया जाता है, उतना ही एक गृहिणी को भी मिलना चाहिए।' आधी आबादी के हकों की पैरवी करती, महिला सशक्तिकरण का संदेश देती और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म 'प्यारी... तरावली, द ट्रू स्टोरी' शुक्रवार 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।

मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े राजस्थान के जालोर जिले के मूल निवासी बलवंत राजपुरोहित दासंपा के को-प्रोड्यूज़र और ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म एक सफल किताब 'तरावली द ट्रू स्टोरी' पर आधारित है। फिल्म का लेखन और निर्देशन रजनीश दुबे ने किया है।

सह निर्देशक बलवंत राजपुरोहित ने बताया कि फिल्म में डॉली तोमर, रजनीश दुबे, बॉबी वत्स, उदय अतरोलिया और सत्या अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म आज से राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।

उन्होंने बताया कि 'प्यारी... तरावली, द ट्रू स्टोरी' फिल्म के गीत 'ठगी रे ठगी' और 'नाव चली रे' को खासा सराहा जा रहा है। इसका फिल्मांकन देशभर के कई सुरम्य इलाकों के साथ विशेष रूप से भोपाल में किया गया है। इसके गीत-संगीत में भारतीय संस्कृति और लोक संगीत का प्रभाव है।

दासंपा की इस पहली फिल्म को ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष व अभिनेता रोहिताश्व गौड़ (तिवारी जी, भाभी जी घर पर हैं) ,उपाध्यक्ष रेखा गौड़ एवं सभी कलाकारों ने भी खासा सराहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग