9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फरियादी बनकर मिलने आई थी युवती पर आया जयपुर के रहने वाले DM का दिल, बनाया जीवनसंगिनी !

उत्तर प्रदेश के एक डीएम जो पिछले कुछ दिनों पहले एक कैबिनेट मंत्री से विवादों की वजह से सुर्खियों में छाए थे, अब फिर से चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification
sanjay kumar khatri

जयपुर। उत्तर प्रदेश के एक डीएम जो पिछले कुछ दिनों पहले एक कैबिनेट मंत्री से विवादों की वजह से सुर्खियों में छाए थे, अब फिर से चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार चर्चा में होने की वजह उनकी निजी जिंदगी है। उन्होंने एक ऐसी महिला से शादी की जो कुछ दिनों पहले उनके जनता दरबार में एक फरियादी के तौर पर उनसे मिली थी। दरअसल, रायबरेली के डीएम संजय कुमार खत्री कुछदिन पहले तक गाजीपुर के जिलाधिकारी थे। उसी तैनाती के दौरान गाजीपुर की ही रहने वाली युवती विजय लक्ष्मी कोई फरियाद लेकर उनसे मिलने पहुंची। जब दोनों की नजरें मिलीं तो वे एक दूसरे के परिचित निकले।

यूं हुई यादें ताजा
संजय खत्री साल 2010 के आईएएस अधिकारी हैं और राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। आईएएस में सेलेक्शन से पहले संजय नई दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे और कोचिंग क्लास करते थे। इसी दौरान विजय लक्ष्मी भी वहीं आईएएस की तैयारी करती थीं। इस बीच, संजय खत्री का आईएएस में सेलेक्शन हो गया। विजय लक्ष्मी का सेलेक्शन नहीं हुआ तो वो अपने पैतृक शहर गाजीपुर वापस लौट आईं। मगर, नियति को इन दोनों को मिलाना था। लिहाजा, किसी शिकायत को लेकर जब विजय लक्ष्मी गाजीपुर के डीएम संजय कुमार खत्री से मिलने पहुंचीं तो दोनों की यादें ताजा हो गईं।

19 नवंबर को शादी
इस मुलाकात के बाद दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया। इस बीच संजय का तबादला रायबरेली डीएम के तौर पर हो गया। अब 19 नवंबर को यूपी निकाय चुनावों के बीच रायबरेली डीएम संजय ने नई दिल्ली में एक सादे समारोह में विजय लक्ष्मी से शादी कर ली। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के अलावा चंद बाराती ही मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री से विवाद
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने डीएम संजय पर कई तरह के आरोप लगाए थे। उनमें एक आरोप इस रिश्ते की तरफ भी इशारा कर रहा था। जब डीएम और मंत्री के बीच विवाद बढ़ गया था, तब सीएम योगी आदित्यनाथ को मामले में दखल देना पड़ा था। उसके कुछ दिनों बाद ही संजय का तबादला रायबरेली कर दिया गया था।