
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की सत्ता में वापसी के लिए युवाओं, अनुभवी नेताओं को बराबर तवज्जो देते हुए 'नवरत्न' को चुनावी प्रबंधन की कमान सौंपी है।
तैयारियों में जुटे इन नेताओं ने स्पष्ट जिम्मेदारी मिलते ही भाजपा को टक्कर देने के लिए कसरत तेज कर दी है। यह टीम चुनाव प्रबंधन तो करेगी ही, चुनाव संपन्न होने तक मोर्चा संभालेगी। चुनाव समितियों में सभी बड़े नेताओं, प्रदेश कार्यालय में सक्रिय युवाओं-बुजुर्गों को जगह मिली है।
किस समिति का क्या रहेगा काम
राष्ट्रीय महासचिव संगठन अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बनी समन्वय समिति का मुख्य कार्य बड़े नेताओं में सामंजस्य बनाए रखना और विवाद की स्थिति में सुलह कराना।
प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की अध्यक्षता में गठित चुनाव समिति मुख्य तौर पर संभावित उम्मीदवारों का पैनल बनाकर केन्द्रीय चुनाव छानबीन समिति को भेजेगी।
सासंद रघु शर्मा की अध्यक्षता में गठित चुनाव अभियान समिति चुनावी सभाओं का कामकाज संभालेगी। बड़े नेताओं की सभाओं सहित चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी इस समिति पर रहेगी।
हरीश चौधरी की अध्यक्षता में बनी घोषणा पत्र समिति पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेगी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में गठित पब्लिसिटी एवं प्रकाशन समिति का मुख्य काम प्रचार सामग्री तैयार करना होगा। विज्ञापनों के जरिए आमजन तक पार्टी की बात पहुंचाने के लिए सामग्री तैयार करेगी।
विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में गठित मीडिया एवं संपर्क समिति का काम प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए प्रेसनोट जारी करना, बड़े नेताओं की प्रेसवार्ता कराना, पार्टी की रीति-नीति का प्रचार कराना होगा।
पूर्व मंत्री परसादीलाल मीणा की अध्यक्षता में बनी परिवहन एवं आवास समिति चुनावी प्रक्रिया के लिए वाहनों की व्यवस्था करेगी। बड़े नेताओं के दौरों में वाहन व आवास व्यवस्था देखेगी।
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज को प्रोटोकॉल समिति की जिम्मेदारी मिली है। समिति राज्य में दौरे पर आने वाले बड़े नेताओं की अगवानी करने, उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने, वापसी तक प्रोटोकॉल देने का काम संभालेगी।
पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल अनुशासन समिति की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पार्टी या पार्टी प्रत्याशी विरोधी गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।
Published on:
06 Oct 2018 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
