8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rahul Gandhi Jaipur Visit: ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने अडानी का नाम लो, वो भाग जाएंगे’, जयपुर सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Jaipur Visit: जयपुर से 'गरजे' राहुल, मोदी सरकार पर ज़ोरदार प्रहार, महिला आरक्षण से लेकर अडानी तक के उठाये मुद्दे, कार्यकर्ताओं को कहा 'बब्बर शेर'

3 min read
Google source verification
Rahul Gandhi Rajasthan Jaipur Visit, takes on Modi Government

Rahul Gandhi Jaipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ने एक बार फिर मोदी सरकार पर ज़बरदस्त ज़बानी प्रहार किए। जयपुर के मानसरोवर में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने संसद से हालिया पास हुए महिला आरक्षण बिल और मोदी-अडानी रिश्तों सहित कई मुद्दे उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हुए भरपूर जोश भरा और आगामी चुनाव में एकजुट होकर सरकार रिपीट करने के मिशन में जी-जान से जुटाने का आह्वान किया।

सभी कार्यकर्ता बब्बर शेर

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं सम्मेलन में प्रदेश भर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रणथंबोर में शेर दिखने में कई घंटे लग जाते हैं, और फिर एक झलक में वो दिखकर सामने से ओझल हो जाता है। लेकिन यहां पर पहली बार मैंने देखा है कि हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं।

नफरत का बाज़ार नहीं, मोहब्बत की दुकान

राहुल गांधी ने कहा कि यहां कार्यकर्ता शांति से बैठे हुए हैं। यहां नफरत की बाजार नहीं, मोहब्बत की दुकान है। अहंकार और नफरत नहीं, मोहब्बत, इज्जत और प्यार है। यह फर्क है बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में, दोनों के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर ज़बानी हमले किए। उन्होंने उद्योगपति अडानी का नाम लेकर संसद सत्र का उदाहरण दिया। राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने पार्लियामेंट में अडानी जी वाला भाषण दिया था, लेकिन ''उनकी'' नई आदत है वो पहले माईक बंद करवा देते थे और अब टीवी भी बंद करवा देते हैं, तो शायद बात लोगों तक नहीं पहुँचती।

ये भी पढ़ें : कार छोड़, स्कूटी में सवार हुए राहुल गांधी, महारानी कॉलेज से मानसरोवर तक किया सफर

'पहले माइक, अब टीवी बंद करते हैं'

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा वो भाषण बीजेपी वालों ने जरूर देखा, जिसके बाद मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द हुई। जैसे गाड़ी में एक्सीलेटर दबाते हैं वैसे ही मेरे केस का एक्सीलेटर दबा दिया गया और 2 दिन में ही निर्णय लेकर हिंदुस्तान में पहली बार सांसद पर मानहानि की दो साल की अधिकतम सज़ा देते हुआ मेरी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इसलिए क्योंकि डर लगता है।

'भाजपा कार्यकर्ता के सामने अडानी का नाम लो'

राहुल गाँधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से मुकाबला करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर (कार्यकर्ता) के सामने जब भी कोई बीजेपी कार्यकर्ता आए, तो इसके सामने अडानी का नाम लेलो, वो ये सुनते ही वहां से भाग जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी कार्यकर्ताओं से सवाल पूछने को कहा कि प्रधानमंत्री और अडानी के बीच रिश्ता क्या है?

ये भी पढ़ें : संसद से 'पास' होने के सफर में राजस्थान के तीन प्रमुख 'किरदार', बिरला-धनखड़-मेघवाल की रही ख़ास भूमिका

'इधर प्रेस कांफ्रेंस, उधर स्पेशल सेशन'

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लोकसभा में भाषण देने के साथ ही मेरे केस का ''एक्सीलेटर'' दबा दिया गया, उसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की तो अचानक से संसद का विशेष सत्र बुला लिया गया।

'देश का नाम बदलने की कोशिश'

राहुल गांधी ने कहा कि पहले हिंदुस्तान के नाम ''इंडिया'' से ''भारत'' बदलने की बात थी, लेकिन संविधान में साफ लिखा है कि ''इंडिया'' और ''भारत'', दोनों नाम एक ही हैं। इंडिया वर्सेस भारत का कोई झगड़ा नहीं है। मगर कोशिश हुई कि इंडिया और भारत के बीच लड़ाई कराओ, लेकिन जनता ने इसे स्वीकार नहीं किया।

'महिला आरक्षण बिल पर तीन सवाल'

राहुल गांधी ने विशेष सत्र और महिला आरक्षण बिल को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल सबसे पहले राजीव गांधी लेकर आए थे। लेकिन इस मौजूदा बिल को लेकर हम कुछ सवाल उठा रहे हैं, जिसका जवाब मांगते हैं।

पहला सवाल- महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं दिया गया?
दूसरा सवाल- बीजेपी के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण करने से पहले नए सेंसस और नए डीलिमिटेशन की जरूरत है लेकिन ये सच नहीं है।
तीसरा सवाल- महिला आरक्षण को तुरंत प्रभाव से लागू क्यों नहीं किया जा रहा? जबकि इसके लिए विधानसभा और लोकसभा की 33% आरक्षण महिलाओं को आज ही दी जा सकती हैं, लेकिन बहाना बनाया जा रहा है। ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो और हम चाहते हैं महिला आरक्षण आज लागू हो।

'90 लोग चला रहे हिन्दुस्तान'

राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान को 90 लोग चलाते हैं। आज के हिंदुस्तान को एमएलए या एमपी नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री और उनके 90 अफसर साथ चलाते हैं। ये अफसर हिंदुस्तान की सरकार के सचिव हैं।