Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राहुल गांधी ने दिल्ली से भेजे वकील, 30 घंटे में मिली जमानत’ कोर्ट से बाहर आते ही क्या बोले निर्मल चौधरी?

राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को कोर्ट ने रविवार दोपहर जमानत दे दी। इसके बाद निर्मल चौधरी मीडिया से रूबरू हुए और राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से उनकी पैरवी करने के लिए वकील आए थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 22, 2025

Nirmal Chaudhary

निर्मल चौधरी को मिली जमानत (फोटो-पत्रिका नेटवर्क)

जयपुर। NSUI के छात्रनेता निर्मल चौधरी को कोर्ट ने जमानत दे दी। शनिवार को गांधी नगर थाना पुलिस ने निर्मल चौधरी को परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट से निकलने के बाद निर्मल चौधरी ने बताया कि किस तरह से उनके साथ पुलिस वालों ने रातभर डंडे के बलपर प्रताड़ित किया। इस दौरान निर्मल ने बताया कि उनकी पैरवी के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिल्ली से वकील आए थे।

मीडिया से बात करते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि उनको कल बिना नोटिस के असंवैधानिक तरीके से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनको यही नहीं मालूम था कि पुलिस ने किस मामले में उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची। निर्मल चौधरी ने बताया कि 3 साल पहले उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था, ये उनको पता ही नहीं था। उन्होंने बताया कि रातभर पुलिस वालों ने उनको अन्य मुकदमों में फंसाने की धमकी देते रहे। उनकी दो बहनों को भी जेल में डालने की धमकी दी।

निर्मल ने कोर्ट से निकलने के बाद क्या कहा?

निर्मल ने कोर्ट से निकलते ही सबसे पहले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से दिल्ली से एडवोकेट विमल त्यागी को भेजा गया था। इसके अलावा जयपुर से एडवोकेट विकास विश्नोई, मेघराज मीणा और राजेंद्र शर्मा ने पैरवी की। उन्होंने इस लड़ाई के लिए सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें : निर्मल चौधरी का वह 3 साल पुराना VIDEO, जो आज बना हिरासत का बड़ा कारण… देखें

सबसे पहले अभिमन्यु पूनिया के घर पहुंचे निर्मल चौधरी

जमानत मिलते ही निर्मल चौधरी के पक्ष में पोस्ट करने वालों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। निर्मल चौधरी कोर्ट से निकलने के बाद सबसे पहले संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के घर पहुंचे। दरअसल, शनिवार को पुलिस की कार्रवाई के दौरान अभिमन्यु पूनिया भी राजस्थान यूनिवर्सिटी में मौजूद थे और निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी पर वो भी पुलिस की गाड़ी में बैठ गए थे।

एग्जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि निर्मल चौधरी के खिलाफ साल 2022 में गांधी नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें राजकीय कार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज है। निर्मल चौधरी एमए दर्शन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं, शनिवार को वो आखिरी एग्जाम देने पहुंचे थे। एग्जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : निर्मल चौधरी को कोर्ट से मिली जमानत, परीक्षा केंद्र से पुलिस ने किया था गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग