30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भारी बारिश से गड़बड़ाया रेल यातायात, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
rain in rajasthan

राजस्थान में भारी बारिश से गड़बड़ाया रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

जयपुर। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। अजमेर-पालनपुर रेल खंड के आबूरोड स्टेशनों के मध्य डाउन मालगाड़ी के एक वैगन के चार पहिए उतरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पालनपुर में रात्रि 8.04 से, ट्रेन 12548 अहमदाबाद- आगरा फोर्ट को पालनपुर में रात्रि 7.40 से एवं ट्रेन 14707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को स्वरूपगंज में 8 बजे से रेगुलेट किया गया।

मालगाड़ी के अवपथन के कारण कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इनमें 24 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12957 अहमदाबाद नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को वाया पालनपुर, भिलड़ी, जोधपुर, फुलेरा, जयपुर संचालित किया जा रहा है।

ट्रेन 12915 अहमदाबाद दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस को वाया पालनपुर, भिलड़ी, जोधपुर, फुलेरा, जयपुर चलाया जा रहा है। ट्रेन 12479 जोधपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वाया भीलड़ी, पालनपुर और 23 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 19108 ऊधमपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया भीलड़ी, पालनपुर, अहमदाबाद संचालित किया जा रहा है।

आंशिक रद्द
ट्रेन 79437 मेहसाणा आबूरोड डीएमयू रेल सेवा समखयली तक ही संचालित की गई है। समख्याली से आबूरोड के मध्य इसे रद्द किया गया है।

रेलवे हैल्पलाइन नंबर
- अजमेर : 0145-2421187
- मारवाड़ जंक्शन : 02935-252204
- फालना : 02938 233059

एयरपोर्ट पोर्च में भरा पानी
एयरपोर्ट पर भी बदहाल ड्रेनेज सिस्टम के कारण पोर्च में फिर आधा फीट तक बरसाती पानी भर गया। यह अराइवल गेट से अंदर तक घुसकर फर्श पर जमा हो गया। ऐसे में यात्रियों को बाहर निकलने में परेशानी हुई। कार से उतरकर भीतर जाना मुश्किल हो गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग