
फोटो: पत्रिका
जयपुर। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों से दक्षिण पश्चिमी मानसून विदा होने के बाद अब मानसून पूर्वी क्षेत्र से भी अगले 24 घंटे बाद से अलविदा होने वाला है। इस बार सीजन में जमकर मेहरबान मानसून से प्रदेश के कई बांध अब तक छलक रहे हैं। चंबल उफान पर चलने से कोटा बैराज के चार बांधों के गेट कल खोले गए।
पिंकसिटी समेत तीन जिलों का कंठ तर कर रहा बीसलपुर बांध आज 25वें दिन भी छलक रहा है। त्रिवेणी से बांध में हो रही पानी की आवक से बांध के खुले एक गेट से 1503 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। पूर्वी इलाकों से मानसून की जल्द विदाई शुरू होने व बारिश का दौर सुस्त पड़ने के बाद भी सहायक त्रिवेणी में पानी का बहाव ढाई मीटर से उपर चल रहा है।
बीसलपुर बांध निर्माण के बाद इस बार सातवीं बार छलका है। अब तक बांध अगस्त माह में ही छलका लेकिन इस साल पहली बार बांध सितंबर में ओवरफ्लो हुआ और बांध के छह गेट खोले गए। पानी की आवक कम होने पर पिछले दिनों में बांध के खुले 5 गेट बंद कर दिए गए और बांध का जलस्तर उच्चतम स्तर 315.50 आरएल मीटर को मेंटेन है। त्रिवेणी में आज सुबह पानी का बहाव 2.70 मीटर रहा है।
पिछले दिनों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में हुई बारिश से बनास समेत सहायक नदियों में पानी का बहाव तेजी से हो रहा है। जिसके चलते बीसलपुर बांध में त्रिवेणी से हो रही पानी की आवक बनी रहने से बांध के एक गेट को 25 सेंटीमीटर उंचाई तक खुला रखा गया है।
Updated on:
30 Sept 2024 09:35 am
Published on:
30 Sept 2024 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
