
Ashok Gehlot
राजस्थान में 25 नवंबर को छुट्टी रहेगी। सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में 25 नवंबर को पराक्रम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के तहत अवकाश रहेगा। राजस्थान विधानसभा चुनाव पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय था। पर बाद में इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। 25 नवंबर को भी मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आएगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान में वोटिंग की डेट इसलिए बदली थी क्योंकि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इस दिन कई विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं।
ऐसे में लोगों ने आयोग से गुहार की कि डेट बदल दी जाए। तब आयोग ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए वोटिंग की डेट 23 नवम्बर की जगह 25 नवम्बर कर दी। अधिक संख्या में वोटिंग हो इसलिए राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बेबाक बयान, हर कोई हैरान
यह भी पढ़ें - rajasthan election 2023 : मशहूर डांसर गोरी नागोरी की राजनीति में एंट्री, AAP ज्वॉइन की
Updated on:
17 Oct 2023 10:17 am
Published on:
17 Oct 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
