
sudhansh pant
Chief Secretary Sudhansh Pant Big Order : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलक्टरों को सख्त हिदायत दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कलक्टर जनसुनवाई कर इसकी रिपोर्ट जयपुर भेजें। साथ ही यह भी कहा कि 'मंडे मीटिंग' (सोमवार को होने वाली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक) करने की आदत डालें। इस बैठक में सभी विभागों के जिला स्तर अधिकारियों के साथ चर्चा कर विभागवार समीक्षा करें। एक अधिकारी ने बताया कि कलक्ट्रेट में मंडे मीटिंग की परम्परा रही है। कुछ समय पहले तक यह बैठकें होती आ रही थी, लेकिन अब ज्यादातर जिलों में बैठकें नहीं हो रही। इस वजह से जिला कलक्टरों को विभागों में चल रहे कामकाज, योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं रहती।
राजस्थान में जब से भाजपा सरकार आई है तो वह जनता में सुशासन का संदेश देना चाहती है। वजह साफ है लोकसभा चुनाव करीब हैं। राजस्थान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जब से कार्यभार संभाला है तब से वह एक्टिव मोड में आ गए है। आते ही सबसे पहले जयपुर में दो बड़े विभाग का औचक निरीक्षण किया। ढेर सारी कमियां मिलने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया। साथ ही इस बीच अफसरशाही में जबरदस्त तबादले भी किए गए। सुशासन के क्रम में यह पुराने आदेश को नया चोला पहना कर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - Budget 2024 : बजट में राजस्थान को क्या-क्या मिला जानें, होंगे खुश
यह भी पढ़ें - Rajasthan : बड़ा खुलासा, डमी अभ्यर्थी बैठाकर बना थानेदार, आरपीए ट्रेनिंग लेते हुआ गिरफ्तार
Updated on:
03 Feb 2024 09:04 am
Published on:
03 Feb 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
