29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: 18 दिन में 47 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा का शनिवार को आगाज हो गया। सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा 18 दिन में भरतपुर और जयपुर संभाग से होते हुए 1,847 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Sep 03, 2023

_rp_13.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा का शनिवार को आगाज हो गया। सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा 18 दिन में भरतपुर और जयपुर संभाग से होते हुए 1,847 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन जयपुर में होगा। पहली यात्रा प्रदेश की 47 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी।

यह भी पढ़ें : साहस देने से सम्मान पाने तक जो ईश्वर कर सकते थे, वह सब मां ने किया: पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सुनील साहू

अबकी बार परिवर्तन तय: सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किसान का कर्ज माफ करने का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था, लेकिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। महिलाओं के साथ अपराध हो रहा है। पेपर लीक की घटनाएं हो रही है। ऐसे में इस बार जरूर परिवर्तन आएगा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि गहलोत सरकार के राज में विकास ठप हो गया है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल बांट रहा गर्दन-कमर का दर्द, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

‘कांग्रेस की विदाई चाहती है जनता’: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए चार रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे। जहां पर कांग्रेस के राज में हुए काले कारनामों को जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता कांग्रेस सरकार की विदाई चाहती हैं। साढ़े चार वर्ष में इस सरकार ने हर त्योहार पर प्रतिबंध लगाया है।