20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election : ‘बेटी’ दिव्या का ‘पिता’ महिपाल को याद करते भावुक पोस्ट, लिख डाली ये ‘मन की बातें’

Rajasthan Assembly Election 2023 : पहली सूची के 'काउंटडाउन' के बीच... 'बेटी' दिव्या का 'पिता' महिपाल को याद करते भावुक पोस्ट, पिता की अर्थी को कंधा देते तस्वीर की शेयर  

3 min read
Google source verification
33.jpg

जयपुर।

कांग्रेस पार्टी की पहली सूची को लेकर जारी काउंटडाउन के बीच जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा की एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने अपने दिवंगत पिता महिपाल मदेरणा की पुण्यतिथि के अवसर पर पिता की अर्थी को कंधा देती एक तस्वीर के साथ ही राजनीतिक जीवन में पिता और पुत्री के रिश्ते को लेकर कई बातें साझा की हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी आज या कल में लगभग 100 से ज़्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसे में इस घोषणा से ऐन पहले दिव्या मदेरणा की इस भावुक पोस्ट के काइए सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दिव्या ने ओसियां से एक बार फिर से टिकट का दावा जताया हुआ है।

'पिता के बिना खलता है खालीपन'
दिव्या ने भावुक पोस्ट में लिखा, 'किसी भी बेटी के लिए कंधे पर पिता के पार्थिव शरीर का भार से बड़ा भार कुछ और नहीं हो सकता। समय ने जो इतनी बड़ी पीड़ा हमें एक साथ दी उसको सहन करना हमारे लिए आसान नहीं था। आप हम सभी के लिए एक विशालकाय वट वृक्ष की भांति थे। आपने कभी हम पर धूप का साया तक नहीं आने दिया। हमारी हर इच्छा को पूरा किया और हर चीज बोलने से पहले ही सामने होती थी। पिता जी के जाने के बाद पता चला कि जब दुनिया में पिता नहीं रहता तो खालीपन आपको कितना घेर लेता है। आपका अचानक से हमें छोड़कर जाना बहुत खलता है।'

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लगा राजस्थान के कांग्रेस-भाजपा नेताओं का जमावड़ा, प्रत्याशी लिस्ट पर आई ये लेटेस्ट अपडेट

'परेशान होती हूं, तब तस्वीर देखती हूं'
दिव्या ने आगे लिखा, 'आप ही मेरे पथ प्रदर्शक थे। मुझे अभी भी याद है 2010 का वो समय जब आपने मुझे राजनीतिक जीवन से परिचय कराया था। जीवन में जब कभी मैं परेशान होती हूं, तब ये तस्वीर एक बार देख लेती हूं ताकि मुझे स्मरण रहे कि मैंने इससे भी बड़ी परेशानियों के भार को अपने कंधों पर उठाया है।'

'वादे आपके, पूरा करने को दिन-रात लगाया'
ओसियां विधायक ने आगे लिखा, 'आपके चले जाने के बाद सबसे जरूरी काम था आपके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाना। ओसियां की जनता से आपके जो भी वादे रहे हैं, उसे पूरा करने के लिए मैंने अपना दिन रात लगाया है। आज आपके सपनों को धरातल पर उतरते पूरा देश और प्रदेश देख रहा है। जहां भी चर्चा होती है तो उसमें आपका नाम पहले आता है। ऐसा महिपाल जी मदेरणा ने करने की सोचा था और आज यह काम उनकी बेटी ने करवाया है। आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी आज भी मेरे कंधे पर महसूस होती है।'

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : VIDEO : अपने ही खिलाफ काले झंडे देख रुके सांसद राज्यवर्धन, फिर जो हुआ वो है दिलचस्प

'आपका मुस्कुराता चेहरा दिखा है'
कांग्रेस की इस तेज़-तर्रार विधायक ने आगे लिखा, 'आपकी कही गई बात कि “ओसियां के मान सम्मान और विकास में दिव्या कोई कमी नहीं आने देगी“ मेरे कानों में गूँजती है। जब मैं आपके सपनों को साकार करने के उद्देश्य से जनता के बीच में होती हूँ, आपका मुस्कुरता हुआ चेहरा सामने दिखता है और महसूस होता है जैसे आप कह रहे हो कि “बेटी दिव्या मुझे गर्व है तुम पर।'

'आपकी आवाज़ सुनाई देती है'
दिव्या ने आखिर में लिखा, 'कभी-कभी आपको याद करते हुए आंखे नम भी हुई, तो आपकी आवाज पीछे से सुनाई देती है। 'तुम महिपाल मदेरणा की बेटी हो, तुम किसी से कमजोर नहीं हो। अपने लोगों को संगठित करो, जनता की सेवा करो...लगे रहो...चलते रहो..कारवां को बनाते रहो।'