16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आशीर्वाद’ पास, डिग्रियां फेल, राजस्थान विधानसभा में रसूखदारों को लगाया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

राजस्थान विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल गहरा गया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly peon Recruitment

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल गहरा गया है। जिन्हें भर्ती किया गया, उनमें ज्यादातर रसूखदार हैं। राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल की तो साामने आया कि भर्ती होने वालों में कोई नेता का रिश्तेदार है तो किसी की अफसर से नजदीकी है। भर्तियों में डिग्रियों और योग्यता को दरकिनार कर चहेतों को उपकृत किया गया।

विधानसभा में वर्ष 2017 की इस भर्ती में कुल 12 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती करने थे। इसके लिए करीब 18 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया लेकिन ज्यादातर उन अभ्यर्थियों को चुना गया, जो किसी नेता अफसर के रिश्तेदार या चहेते हैं।

उन्हीं का खुला भाग्य, जिन पर नेता-अफसर का हाथ
भर्ती में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं कक्षा रखी गई लेकिन बीटेक, एमटेक, एमबीए, पीजी डिग्रीधारी अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। लेकिन भाग्य उन्हीं का खुला जिन पर नेताओं-अफसरों का आशीर्वाद रहा। विधानसभा और भाजपा मुख्यालय में चर्चा है कि अभ्यर्थी कांता, रामकृष्ण, भीमसिंह और आशीष रोहिल्ला के चयन में भाजपा के आला नेता की मुख्य भूमिका रही है। एक आईएएस और दो मंत्रियों की सिफारिशें भी चली हैं।

भर्ती निर्धारित प्रक्रिया के तहत की गई है। कई दिन तक इंटरव्यू चले, फिर मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।
- पृथ्वीराज, सचिव, राजस्थान विधानसभा

मैंने इंटरव्यू दिया था, मेरा सलेक्शन हुआ है। ज्यादा जानकारी लेनी है तो विधानसभा वालों से पूछो।
- रामकृष्ण, विधायक जगदीशनारायण मीणा के पुत्र

कांता मेरी रिश्तेदार हैं, योग्यजन हैं। उसके पिताजी बहुत गरीब हैं।
- पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा

मेरा भाई है। साक्षात्कार में मेरिट में आने पर ही नौकरी पर लगा है।
- बनवारी मीणा, भाजपा मुख्यालय का कर्मचारी

आशीष मेरे भाई जयप्रकाश का लडक़ा है। इंटरव्यू में पास होने पर उसकी नौकरी लगी है।
- राजकुमार रोहिला, भाजपा जयपुर शहर मंत्री एवं भाजपा मुखिया के विश्वस्त

भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार कुल पद थे--------------12
कुल आवेदन-----------------------------------------18010
साक्षात्कार में उपस्थित----------------------------12453
कुल भर्ती---------------------------------------------18
पांचवीं उत्तीर्ण----------------------------------------9897
ग्रेजुएट-------------------------------------------------7165
पीजी व अन्य डिग्री----------------------------------947
कुल विशेष योग्यजन--------------------------------789
नेत्रहीन------------------------------------------------55
श्रवणबाधित------------------------------------------58
योग्यजन----------------------------------------------676

इनका हुआ है चयन






































































































नामपिता का नामराजनेता/अफसर का नाम व संबध
आशीष रोहिल्लाजयप्रकाश रोहिल्लाराजकुमार रोहिल्ला, महामंत्री जयपुर शहर, जो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के विश्वस्त माने जाते हैं
मानसिंहकालूसिंहसुराज संकल्प यात्रा में रहे थे, आरपीएससी के एक पूर्व चेयरमैन के खास चहेते
कांताकुमारी मीनागौरीशंकर मीणापूर्वमंत्री रामकिशोर मीणा की रिश्तेदार
आकाश परिहारहरिसिंह परिहारबड़ी नेत्री का निजी चपरासी
मुकेशकुमार वर्माभगवती प्रसाद टेलरप्रभावशाली लोगों के कपड़े सिलने वाला
भीमसिंह मीणारामफूल मीणाभाजपा कार्यालय के कर्मचारी बनवारी मीणा का भाई
रामकृष्ण मीणाजगदीश नारायणभाजपा विधायक
रहमत अली खानइब्राहीम खानएक मंत्री का नजदीकी
ललित कटाराकिशोर कटारामेवाड़ से कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार
अजय शर्माउमाशंकर शर्माआईएएस के नजदीकी रिश्तेदार
चेतनकुमार वर्माहनुमानसहाय वर्माविधानसभा के अधिकारी के घर पर काम करने वाला
धनराज सिंहआनंद सिंह
सुरेन्द्र मेहरासियाराम
प्रदीप जाखड़केसराराम
संतरामखिल्लू
सुरेन्द्रकुमार शर्माभवानीशंकर शर्मा
नीरज कुमार तिवाड़ीसुभाषचंद शर्मा
श्रीकांतकुमारओमप्रकाश ठाकुर