
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल गहरा गया है। जिन्हें भर्ती किया गया, उनमें ज्यादातर रसूखदार हैं। राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल की तो साामने आया कि भर्ती होने वालों में कोई नेता का रिश्तेदार है तो किसी की अफसर से नजदीकी है। भर्तियों में डिग्रियों और योग्यता को दरकिनार कर चहेतों को उपकृत किया गया।
विधानसभा में वर्ष 2017 की इस भर्ती में कुल 12 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती करने थे। इसके लिए करीब 18 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया लेकिन ज्यादातर उन अभ्यर्थियों को चुना गया, जो किसी नेता अफसर के रिश्तेदार या चहेते हैं।
उन्हीं का खुला भाग्य, जिन पर नेता-अफसर का हाथ
भर्ती में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं कक्षा रखी गई लेकिन बीटेक, एमटेक, एमबीए, पीजी डिग्रीधारी अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। लेकिन भाग्य उन्हीं का खुला जिन पर नेताओं-अफसरों का आशीर्वाद रहा। विधानसभा और भाजपा मुख्यालय में चर्चा है कि अभ्यर्थी कांता, रामकृष्ण, भीमसिंह और आशीष रोहिल्ला के चयन में भाजपा के आला नेता की मुख्य भूमिका रही है। एक आईएएस और दो मंत्रियों की सिफारिशें भी चली हैं।
भर्ती निर्धारित प्रक्रिया के तहत की गई है। कई दिन तक इंटरव्यू चले, फिर मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।
- पृथ्वीराज, सचिव, राजस्थान विधानसभा
मैंने इंटरव्यू दिया था, मेरा सलेक्शन हुआ है। ज्यादा जानकारी लेनी है तो विधानसभा वालों से पूछो।
- रामकृष्ण, विधायक जगदीशनारायण मीणा के पुत्र
कांता मेरी रिश्तेदार हैं, योग्यजन हैं। उसके पिताजी बहुत गरीब हैं।
- पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा
मेरा भाई है। साक्षात्कार में मेरिट में आने पर ही नौकरी पर लगा है।
- बनवारी मीणा, भाजपा मुख्यालय का कर्मचारी
आशीष मेरे भाई जयप्रकाश का लडक़ा है। इंटरव्यू में पास होने पर उसकी नौकरी लगी है।
- राजकुमार रोहिला, भाजपा जयपुर शहर मंत्री एवं भाजपा मुखिया के विश्वस्त
भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार कुल पद थे--------------12
कुल आवेदन-----------------------------------------18010
साक्षात्कार में उपस्थित----------------------------12453
कुल भर्ती---------------------------------------------18
पांचवीं उत्तीर्ण----------------------------------------9897
ग्रेजुएट-------------------------------------------------7165
पीजी व अन्य डिग्री----------------------------------947
कुल विशेष योग्यजन--------------------------------789
नेत्रहीन------------------------------------------------55
श्रवणबाधित------------------------------------------58
योग्यजन----------------------------------------------676
इनका हुआ है चयन
| नाम | पिता का नाम | राजनेता/अफसर का नाम व संबध |
| आशीष रोहिल्ला | जयप्रकाश रोहिल्ला | राजकुमार रोहिल्ला, महामंत्री जयपुर शहर, जो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के विश्वस्त माने जाते हैं |
| मानसिंह | कालूसिंह | सुराज संकल्प यात्रा में रहे थे, आरपीएससी के एक पूर्व चेयरमैन के खास चहेते |
| कांताकुमारी मीना | गौरीशंकर मीणा | पूर्वमंत्री रामकिशोर मीणा की रिश्तेदार |
| आकाश परिहार | हरिसिंह परिहार | बड़ी नेत्री का निजी चपरासी |
| मुकेशकुमार वर्मा | भगवती प्रसाद टेलर | प्रभावशाली लोगों के कपड़े सिलने वाला |
| भीमसिंह मीणा | रामफूल मीणा | भाजपा कार्यालय के कर्मचारी बनवारी मीणा का भाई |
| रामकृष्ण मीणा | जगदीश नारायण | भाजपा विधायक |
| रहमत अली खान | इब्राहीम खान | एक मंत्री का नजदीकी |
| ललित कटारा | किशोर कटारा | मेवाड़ से कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार |
| अजय शर्मा | उमाशंकर शर्मा | आईएएस के नजदीकी रिश्तेदार |
| चेतनकुमार वर्मा | हनुमानसहाय वर्मा | विधानसभा के अधिकारी के घर पर काम करने वाला |
| धनराज सिंह | आनंद सिंह | |
| सुरेन्द्र मेहरा | सियाराम | |
| प्रदीप जाखड़ | केसराराम | |
| संतराम | खिल्लू | |
| सुरेन्द्रकुमार शर्मा | भवानीशंकर शर्मा | |
| नीरज कुमार तिवाड़ी | सुभाषचंद शर्मा | |
| श्रीकांतकुमार | ओमप्रकाश ठाकुर |
Updated on:
06 Jan 2018 09:49 am
Published on:
06 Jan 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
