2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : गुजरात गेम जोन हादसे के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट, जयपुर में भी सामने आई राजकोट जैसी चूक

हैरान करने वाली बात है कि जयपुर में भी राजकोट जैसी चूक सामने आई। गेम जोन में ज्वलनशील सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
jaipur news-1

Rajasthan News : जयपुर। गुजरात के राजकोट में हुए हादसे ने जयपुर में संचालित गेम जोन को भी सवालों के घेरे में ला दिया है। हादसे के बाद रविवार को ग्रेटर निगम के अधिकारियों की नींद टूटी। शहर के गेम जोन की जांच करने निकले तो खामियां ही खामियां नजर आईं। सुरक्षा मानकों को धता बता गेम जोन में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ होता मिला। किसी जोन में सेफ्टी के लिए लगा हॉज पाइप कोने में था तो कहीं जब मोटर से पानी फेंका गया तो उसमें धार नजर नहीं आई।

हैरान करने वाली बात है कि जयपुर में भी राजकोट जैसी चूक सामने आई। गेम जोन में ज्वलनशील सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ज्यादातर जोन में फायर फाइटिंग सिस्टम ही काम नहीं कर रहे। एक अनुमान के मुताबिक शहर में करीब 25 से अधिक छोटे-बड़े गेम जोन संचालित हैं। शहर में एक भी गेम जोन ऐसा नहीं है, जो सुरक्षा के सभी मानकों पर खरा उतरता हो। अधिकतर गेम जोन ऐसे हैं, जहां 20 फीसदी मानक भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं।

आंखें बंदः नहीं होती नियमित जांच

हादसे होने के बाद ही नगर निगम की ओर से शहर में मानकों की जांच की जाती है। जबकि, ये सतत प्रक्रिया है। यह तो गनीमत है कि जयपुरवालों को संभलने का मौका मिल जाता है। गेम जोन से लेकर रूफटॉप रेस्टोरेंट और कोचिंग संस्थान की नियमित रूप से जांच भी नहीं की जाती है।

देते लालचः वीकेंड पर बच्चों के लिए स्कीम्स

शहर में संचालित गेम जोन में वीकेंड पर बच्चों के लिए विशेष ऑफर निकाले जा रहे हैं। क्षमता से अधिक बच्चों को भरा जा रहा है। रविवार को निगम की जांच में शहर में ऐसे ही कई गेम जोन मिले, जहां बच्चों को क्षमता से अधिक एंट्री दे रखी थी।

दिखा एक्शनः बच्चों को बाहर निकाल छह जोन सील

ग्रेटर निगम की अग्निशमन शाखा की ओर से शहर में 10 गेम जोन का निरीक्षण किया गया। टीम ने गांधी पथ, अजमेर रोड, झोटवाड़ा में निरीक्षण किया। सबसे अधिक खामियां झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन मॉल में देखने को मिली। यहां करीब छह गेम जोन को सील कर दिया गया। इससे पहले बच्चों को बाहर निकाला गया। यहां लकड़ी, कपड़ा, थर्माकोल, गत्ते और रबर-प्लास्टिक का उपयोग किया गया था। इन गेम जोन का जो स्ट्रेक्चर बनाया गया है वह भी फायर प्रूफ नहीं मिला।

जारी रहेगा अभियान

शहर में गेम जोन हों या फिर बड़े मॉल, यहां पर अभियान चलाकर सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कराई जा रही है। गेम जोन की जांच का अभियान लगातार जारी रहेगा।
-सरिता मील, उपायुुक्त, फायर शाखा, ग्रेटर निगम

यह भी पढ़ें : Rajasthan Heat Wave : फलोदी सबसे गर्म, इन 10 शहरों में पारा 47 डिग्री पार, जानिए गर्मी से राहत कब?